रामू हत्या कांड का आरोपी बड़े लला गया जेल तीन आरोपी फरार

Uncategorized

फर्रुखबाद : बीते ५ दिन पूर्व टैक्सी चालक रामू राठौर कि गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसमे पुलिस ने एक आरोपी बड़े लला को तमंचा कारतूस सहित जेल भेज दिया | अन्य आरोपियो कि तलाश कि जा रही है| फिलहाल पुलिस को फरार आरोपियो को कोई सुराग नही लगा है|

शहर कोतवाली के क्रिश्चियन कालेज के मैदान में रहने वाले रामू राठौर की 19 मार्च की रात निकटवर्ती रेलवे क्रासिंग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रामू की हत्या करने में नीरज पुत्र गिरजा शंकर, संदीप पुत्र राधेश्याम, पुष्पेन्द्र राजपूत पुत्र भोलानाथ को भी आरोपी बनाया गया है |

शहर कोतवाल आरपी यादव ने बीती रात 8.30 बजे श्याम नगर निवासी बड़ेलला की गांव के ही रेलवे क्रासिंग के निकट 315 बोर तमंचा व एक कारतूस सहित गिरफ्तारी दर्शायी। कोतवाल के अनुसार रामू के पास पुरानी चोरी का पैसा रखा था जिसका बटवारा होने के चक्कर में रामू को मौत के घाट उतरा गया | लेकिन बड़े लला कि गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने उस चोरी के माल का पता नही लगा सकी | जिससे पुलिस का यह खुलासा गले नही उतर रहा है | वही पुलिस हिरासत में बड़ेलला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर असली अपराधी को छोड़ दिया है।फिलहाल बड़े लल्ला को पुलिस ने जेल भेज दिया |