चुनावी योगा- शिविर में नेताओ ने किया अनुलोम विलोम

Uncategorized

Yoga BJPफर्रुखाबाद: चुनाव का मौसम है हर जगह राजनीति की ही चर्चाये हो रही है चाहे कोई भी शिविर हो या समारोह सियासत की बात जरुर नजर आयेगी| यैसे में हर जगह राजनितिक लोग भी अपना चेहरा दिखाने से नही चुकते है | रविवार को अयोजित योग शिविर में जमकर सभी दलों के लोगो ने अनुलोम विलोम कर अपना दर्द कम किया |

[bannergarden id=”8″]
बढपुर के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित योग शिविर में लोग कम ही पहुचे लेकिन जो पहुचे उन्होंने योग के गुर सीखे| समाहरोह का शुभारंभ होने के बाद डॉ.हरिदत्त ,दिवाकर नंद दुवे ,रामचन्द्र सिंह ,राजाराम यादव आदि ने अपने विचार रखे | वक्ताओ ने कहा की योग के माध्यम से हम अपने शरीर को पूरी तरह ठीक रख सकते है |
[bannergarden id=”11″]
शारीर एक मंदिर है और जिस तरह से लोग मंदिर में साफ सफाई करते है उसी प्रकार हमें अपने शरीर को भी साफ रखना है | शिविर में बीजेपी नेता मिथलेश अग्रवाल , डॉ. रघबेन्द्र सिंह , अरुण प्रकाश तिवारी , ममता सक्सेना, डॉ.अनुपम, विजय सिंह ,रामबहादुर , आदि मौजूद रहे |