बच्चा जेल से दुष्कर्म का आरोपी किशोर बंदी चकमा देकर फरार

Uncategorized

kishor jailफर्रुखाबादः जखा जेल की सुरक्षा की पोल फिर एक बार खुल गयी| पूर्व की भाति रविवार को एक और किशोर बंदी चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया| सूचना पर पुलिस ने बंदी की तलाश शुरु कर दी है|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जखा स्थित बाल सुधार गृह की दीवार फांदकर किशोर बंदी राहुल गूजर के भाग जाने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इटावा के थाना सहसो के ग्राम जाहरपुरा निवासी सत्यवीर का पुत्र राहुल युवती को भगाने एवं दुष्कर्म करने के मामले में जेल में बंद था।

दोपहर बाद जब पता चला कि राहुल जेल में नहीं है तो जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। राहुल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी जगह पुलिस को चौकन्ना कर दिया है|फिलहाल जेल में अभी कुल 60 किशोर बंदी थे, जिसमे से कुछ दिनों पूर्व 9 बंदी रिहा कर दिये गये थे | कुल मिलकर अभी वर्तमान में 51 किशोर बंदी ही जेल में बंद थे ,जिसमे से अब मात्र 50 बंदी ही रह गये है|

जखा जेल के अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया की बंदी के फरार होने की सूचना सबंधित थाने में दे दी है| बंदी 12 फरबरी को ही जेल में आया था| जेल में सुरक्षा की कमी है इस सबध में अधिकारियो को पहले ही अबगत कराया जा चूका है लेकिन जेल की सुरक्षा अभी तक नही बड़ी है |

पहले भी जेल तोड़कर फरार हुये थे किशोर बंदी

तकरीवन एक साल पूर्व 30 जनवरी 2012 को इसी बाल सुधार गृह जखा से बैरक का जंगला काटकर 7 किशोर बंदी फरार हो गये थे । डयूटी पर मौजूद होमगार्ड व पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब देखा कि 7 बंदी फरार हो चुके हैं|
बाल सुधार गृह के बंदी छोटेलला, बड़ेलला, दीना, सोनू पुत्रगण शिवराम निवासी श्यामनगर फर्रुखाबाद, मानसिंह पुत्र हमीर सिंह यादव निवासी और अजीतमल, औरैया, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र संतोष कुमार दोहरे निवासी मदन सिंह का पुरवा अजीतमल औरैया, रवी राठौर पुत्र बुद्धसेन निवासी गली नम्बर 3 टूण्डला बंद थे। सातों जंगला काटकर फरार हो गये थे । वही एक सितम्वर 2013 को दो कैदी 5 मार्च 2010 को तीन कैदी दीवार कूदकर फरार हो चुके है |

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]