विधान परिषद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में पहुंचा

Uncategorized

MLC CHUNAVफर्रुखाबाद: विधान परिषद के लिए रविवार को मतदान सम्पन्न हो गया| लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह चुनाव सियासी दलों के लिए सेमीफाइनल जैसा रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया और शाम करीब चार बजे तक चला है। शमसाबाद मतदान केंद्र पर स्नातक के लिए 54 फ़ीसदी और शिक्षक सदस्य के लिए 72 फ़ीसदी वोट डाले गए| खबर है कि स्नातक सदस्य के लिए पड़े वोटो में ज्यादातर परिषदीय शिक्षको ने संगठन के इशारे पर स्नातक मतदान में नोटा का विकल्प चुना है| शिक्षको की मांग थी उन्हें भी शिक्षक सदस्य चुनने में मतदान का अधिकार होना चाहिए| मगर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद् के शिक्षको को राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त न होने के कारण विधान परिषद् के शिक्षक सदस्य को चुनने का अधिकार नहीं है|

[bannergarden id=”8″]
MLC CHUNAV VAHANपहली बार विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं को नन आफ द अबव (नोटा) विकल्प प्रयोग करने का मौका मिला। सुबह आठ से शाम चार बजे तक होने वाले मतदान में बहुत उत्साह नहीं दिखाई पड़ा| मतदाता ढोकर लाये जाते रहे और अधिकारी तमाशा देखते रहे| शमसाबाद में एक मतदाता को ढोते हुए वहाँ को पुलिस ने पकड़ कर खड़ा करा लिया| कमालगंज में सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने मुस्तैदी से सपा प्रत्याशी के लिए मतदान कराया वहीँ मंत्री नरेंद्र सिंह भी मतदान के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते रहे और कार्यकर्ताओ का हाल चाल लेते रहे| मतगणना 26 मार्च आठ बजे से शुरू होगी।
[bannergarden id=”11″]