फर्रुखाबादः विधि छात्र के साथ मारपीट करने एवं उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जिला जज से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर जिला जज ने सीओ सिटी को बुलाकर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया।
थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला हाता रोशन खान निवासी नीरज कुमार राठौर विधि छात्र है। रविवार को होली वाले दिन वह घर के सामने बैठे थे। इसी दौरान थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव, बजरिया चैकी इंचार्ज जगमोहन भदौरिया, सिपाही आमिर, जाकिर व संजीव आ गए और गालियां बकते हुए बोले कि होली पर झगड़ा करवा रहा है। पीड़ित ने विरोध करते हुए कहा कि वह लाॅ ग्रेजुएट है। इतना सुनते ही पुलिस वालों ने उसके तमाचा जड़ दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सभी पुलिसकर्मी मकान के अंदर घुस आए और उसे व उसकी पत्नी को जबरदस्ती घसीट कर ले जाने लगे। अन्य सिपाहियों ने घर घरेलू सामान चारपाई, कुर्सी आदि तोड़ना शुरू कर दिया। सभी ने उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी। शोरगुल पर राहगीर आ गए जिन्होंने बचाया। पीड़ित विधि छात्र ने पुलिसकर्मियों पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने एवं पर्स से 1700 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है।
बुधवार को पीड़ित विधि छात्र पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय से मिला था। एसपी के आश्वासन के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज अधिवक्ताओं ने आज जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शशीभूषण दीक्षित व महासचिव संजीव पारिया की अगुवाई में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करके कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता जिला जज रेखा दीक्षित से उनके चैंबर में मिलने पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने विधि छात्र के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता के बारे में बताया। इस पर जिला जज ने सीओ को बुलवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर अधिवक्ता आमोद कुमार गौतम, नरेश यादव, धीरज मिश्रा, आशाराम, राजीव रतन समेत दो दर्जन से अधिक वकील मौजूद रहे।