एक स्कूल से दो बार चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

GANDHI SCHOOLराजेपुर: एक माह के अंदर चोरों ने एक ही स्कूल में दो बार धावा बोल कर लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्राथमिक विधालय गांधी द्वितीय का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने उसमें रखे बांट, तराजू, मिड-डे मील से संबंधित सामान व खाध पदार्थ चोरी कर लिया। गुरुवार को प्रधानाध्यापिका स्कूल पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुर्इ। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। एसआर्इ मेघनाथ ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। अध्यापिका ने बताया कि इससे पहले जनवरी माह में भी चोर ताला तोड़कर दो सिलेंडर व दो बघौना आदि सामान चोरी कर ले गए थे। पुलिस अभी पहली घटना का खुलासा नहीं कर सकी थी तब तक दूसरी घंटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है।