नपुंसकता पर बबाल- बीजेपी ने फुके सलमान के पुतले

Uncategorized

फर्रखाबाद :विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बीते दिन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला था और उन्होंने मोदी को नपुंसक तक कह दिया था| सलमान के इस बयान से बीजेपी कार्यकर्ताओ में खलबली मच गई कार्यकर्ताओ ने शहर जगह जगह सलमान के पुतले फूक कर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया|
BJP--PUTLA-SALMAN
दरअसल सलमान बीते मगलवार को जनपद में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे सलमान ने २००२ में हुये गोधरा कांड का हवाला देते हुये नरेन्द मोदी पर निशाना साधा था और उन्हें ही इस कांड का जिम्मेदार बताया था अपने उद्बोधन में सलमान ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुये नरेन्द्र मोदी को नपुंसक कह दिया था|

सलमान का यह बयान मिडिया में आने के बाद पुरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओ में रोस ब्याप्त हो गया| सबसे पहले उनके ही ग्रह जनपद फर्रखाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध दर्ज कराया| युवामोर्चा के पदाधिकारियों ने फतेहगढ़ मुख्य बाजार में सलमान के पुतले में आग लगाई तो वही शहर के लाल दरबाजे पर नगर कमेटी ने पुतला जलाकर विरोध जताया|

सलमान भी बिरोध के बाबजूद अपनी बात पर कायम है उन्होंने कहा है की मोदी को नपुंसक नही तो और क्या कहे
उधर बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है की सलमान को अपने बयान पर माफ़ी मांगना चाहिए नही तो बिरोध इसी तरह से होता रहेगा|

इस दौरान नगर अध्यक्ष ज्ञानेश,महिला मोर्चकि ममता सक्सेना,महामंत्री विमल कटियार,सत्यपाल सिंह ,सुरेन्द्र कटियार,संजय गर्ग,प्रदीप सक्सेना,युवा मोर्चा के शिवाग रस्तोगी,दिलीप,अजीत महाजन,शशाकशेखर,आदि लोग मौजूद रहे|

विरोध में लोक सभा टिकट के दावेदार नदारद

मोदी के बलबूते लोक सभा की लालीपाप चूसने की तैयारी में लगे बीजेपी किसी भी दाबेदारो का चेहरा नजर नही आया,और न ही दाबेदारो ने कोई बयान इस मामले पर दिया है मुकेश राजपूत, डा० रजनीसरीन,मुन्नू बाबु,मिथलेश अग्रवाल,सहित किसी भी दावेदार ने अपना विरोध दर्ज नही कराया|