खाद्य विपणन विभाग में एमडीएम का राशन लेने गए अध्यापको को बैरंग लौटाया

Uncategorized

9august2010mdm dफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद नगर में परिषदीय स्कूलो के लिए खाद्यान लेने गए अध्यापको को गोदाम प्रभारी विजय सिंह यादव और लिपिक सुरेन्द्र सिंह ने बिना राशन दिए वापस लौटा दिया| राशन लेने गए अध्यापको को यह कहकर राशन नहीं दिया गया कि मंगवार को कोटेदारो का राशन लेने का दिन है| वहीँ शिक्षको का कहना है कि उन्हें पहले तो महीने के पहले सप्ताह में राशन मिल जाना चाहिए था मगर यहाँ नहीं दिया गया और मंगलवार को बच्चो की शिक्षा का हर्जा करके जब वे राशन लेने आये है तो लिपिक और गोदाम प्रभारी मनमानी कर राशन नहीं दे रहे है| ऐसे में बच्चो के साथ सीधा सीधा अन्याय हो रहा है|

अध्यापको ने यह भी आरोप लगाया कि मध्याह भोजन योजन के लिए आये आची गुणवत्ता के राशन को नहीं देकर गोदाम से घटिया चावल औ गेंहू दिया जाता है| यही नहीं राशन वजन में भी कम देते है और बोर फटे हुए देते है| गोदाम पर अध्यापको और गोदाम लिपिक की जमकर हाट टाक भी हो गयी| इसके बाद अध्यापको ने अपने जिले के संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष के माध्यम से जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है|