“सी” प्रमाण पत्र के लिए हुई एनसीसी परीक्षा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के ’सी’ प्रमाणपत्र पत्र की परीक्षा रविवार को फतेहगढ़ के दुर्गानरायन डिग्री काॅलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। विभिन्न काॅलेज के 362 छात्रों ने एनसीसी के सी प्रमाणपत्र की परीक्षा दी।
NCC EXAM
फतेहगढ़ दुर्गानरायन डिग्री काॅलेज में एनसीसी के सी प्रमाणपत्र की लिखित परीक्षा सुबह 10:00 बजे २ाुरू हुई। इसमें 4 यूपी बटालियन, 2 यूपी बटालियन एवं 12 यूपी बटालियन के कैडेटों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। पीडी काॅलेज के 29, केकेडीसी इटावा के 51, जीआईसी फतेहगढ़ के 74, सीटीसी कन्नौज के 44, एसटीसी फर्रुखाबाद के 20, बीवीडीसी फर्रुखाबाद के 54, एनएलएन फर्रुखाबाद के 50, आरपी डिग्री काॅलेज कमालगंज के 47, एसपीआईसी राजेन्द्र नगर के 25, सीपीवीएन कायमगंज के 31, सीएनआईसी के 22, आरपी कमालगंज के 26, एचएबी के 18, बीएसआईसी सिकंदरपुर के 26, बीआईबीबीसी फतेहगढ़ के 44, जीआईसी के 23 कैडेटों ने सी प्रमाणपत्र की लिखित परीक्षा में भाग लिया। कर्नल आमोद मलिक की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर संदेश झा, आर0 पाण्डे एवं छवि सूद ने व्यवस्था संभाली।
[bannergarden id=”17″]