सचिन यादव की चुनावी मैराथन में आएंगे बालवुड कलाकार

Uncategorized

Mairathanफर्रुखाबाद: कई दशकों से जिले के राजनैतिक क्षितिज पर चमकने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह यादव के परिवार में उनके पौत्र सचिन सिंह यादव समाजसेवा का जज्बा लेकर सड़कों पर उतर पड़े हैं। इस संदर्भ में जिले के सभी विकास खण्डों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने के बाद अब टीम सचिन के बैनर तले आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में कई बालीवुड कलाकार व क्रिकेटर भागीदारी करने आएंगे। दौड़ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। सचिन ने उम्मीद जताई है कि मैराथन में हजारों की तादाद में युवा भागीदारी करेंगे। उन्होंने सभी वर्गों के युवाओं को मैराथन के लिए आमंत्रित किया है।

इस संदर्भ में आयोजित पत्रकारवार्ता में किसी भी राजनैतिक सवाल से बचते हुए सचिन ने सिर्फ समाज सेवा की बात कही और मतदान के प्रति जागरूकता का अभियान चलाने की संबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि संसद व विधानसभा में अपराधी न पहुंचे इसके लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा। हम सोच लें कि अपराधिक पृष्ठभूमि वालों को वोट नहीं देना है तभी अपराधीकरण पर नियंत्रण लग सकेगा और इस बारे में कड़े कानून बनाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की दिशा और दशा में बदलाव लाने के लिए अब निकलने की जरूरत है। भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण है समय बदल रहा है चुनावी मुददे बदल रहे हैं ऐसे में युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में युवाओं ने मेरे कंधे से कंधा मिलाना २ाुरू किया है यह अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि जागरूकता के इसी क्रम में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे टाउनहाल से लेकर क्रिश्चियन इंटर काॅलेज मैदान तक मैराथन दौड़ का आयोजन रखा गया है जिसमें फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई, माडल अभिनेता आर्यन देव २ाामिल होंगे। इसके साथ-साथ कई जाने माने क्रिकेटरों के भी आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि २ात प्रतिशत मतदान राजनीति में अपराधियों पर रोक, वोट विदआउट नोट और भ्रष्टाचारमुक्त राजनीति जैसे मुद्दों को लेकर आयोजित किया है। इस मौके पर समाजसेवी संस्था मुक्ति की अध्यक्ष डा0 मोनिका यादव, आरके यादव आदि मौजूद रहे।