कौशल विकास में 2881 के लक्ष्य के जबाब में 31395 पंजीकृत, फिर खुलेगा पंजीकरण

Uncategorized

Vote Local Bodyफर्रुखाबाद:प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी (महत्वाकांक्षी क्यों है इसे भी खोजना पड़ेगा) कौशल विकास मिशन योजना में दो बार अंतिम तिथि घोषित करने के बाद 31 हजार 395 युवाओं ने ऑन लाइन पंजीकरण करा लिया है| मगर अभी पंजीकरण रुका नहीं है| अगले चरण में एससी/एसटी और अल्पसंख्यको के लिए विशेष पंजीकरण कल से शुरू हो जायेगा| जबकि जनपद का लक्ष्य 2881 युवाओं को ही प्रशिक्षण दिये जाने का है। सवाल ये है कि जब पंजीकरण लक्ष्य से 12 गुना हो चुके है तब भी पंजीकरण क्यों खुल रहा है| अब तो जनता कहने लगी है कि सरकार चुनाव के लिए आंकड़े जुटा रही है| विपक्ष कहने लगा है ये वोटो को साधे रखे रखने के लिए कोई सरकार की चाल है| विपक्ष का तो काम ही आरोप लगाना है मगर जनता भी रोजगार की तलाश में करोडो रुपये सरकार को आवेदन के रूप में दे चुकी है और रोजगार का इन्तजार करते करते साल दर साल काट रही है| अब कौशल विकास का फंडा आया है| कुछ कौशल विकास डूडा करा रहा है| कौशल निखरे न निखरे सपा नेताओ के एन जी ओ मालामाल हो रहे है| पूरे प्रदेश में अब तक 3919226 लोगो ने कौशल विकास के लिए पजीकरण कराया है| यही सत्य है|

[bannergarden id=”8″]
युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना में अंतिम तिथि तक जिले के 31395 युवाओं ने विभिन्न ट्रेडों के लिए ऑन लाइन पंजीकरण कराया है। जनपद में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तीन प्राइवेट ट्रेनिंग प्रोवाइडर का चयन किया गया है।
[bannergarden id=”11″]
कौशल विकास मिशन के जनपदीय संयोजक महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जयसिंह ने बताया कि शासन से प्रथम चरण के लिए 2881 युवाओं को प्रशिक्षण का लक्ष्य आया है। प्रथम चरण का प्रशिक्षण होने के बाद पुन: लक्ष्य प्राप्त होगा। तब और युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मिशन के जनपदीय सचिव परियोजना निदेशक डा.डीआर विश्वकर्मा का कहना है कि ग्रामीण व शहरी बीपीएल तथा आरक्षण के आधार पर प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु युवाओं का चयन किया जायेगा। [bannergarden id=”17″]