BSP के सम्मेलन में हंगामा, चलीं लाठियां

Uncategorized

लखनऊ। यूपी के गाजीपुर में बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर बवाल हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के भाषण के पहले कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सी और लाठियां बरसानी शुरू कर दी।
bsp hangama
बीएसपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में इतना हंगामा और हिंसा होने के बाद भी कार्यक्रम स्थल पर कोई पुलिस वाला मौजूद नहीं था, हद तो तब हो गई जब बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाषा की मर्यादा लांघ दी। मौर्या ने विरोध कर रहे लोगों को भद्दी गालियां दी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
बीएसपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रैली को संबोधित करने ही वाले थे कि भीड़ में से लोगों ने उनके विरोध में नारेबाज़ी शुरू कर दी। कुछ ही देर में स्वामी के पक्ष में भी नारे लगने लगे। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों समूहों मे जमकर कुर्सी और डंडे भी चले। हंगामें से गुस्साए स्वामी प्रसाद मौर्य ने रैली में भाषा की मर्यादा ही लांघ दी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को भद्दी गालियां दी।