Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबकरीद पर हो, गुंडों की निगरानी

बकरीद पर हो, गुंडों की निगरानी

फर्रुखाबाद: कोतवाली फर्रुखाबाद में हुयी शांति कमेटी की बैठक में पुलिस को आगाह किया गया कि त्यौहार पर मुट्ठी भर गुंडों की निगरानी की जाए| ऐसे ही लोग माहौल को खराब करते हैं, जिनकी न तो कोई जाति है और न ही मजहब|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिलरशन, मुख्य विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी ने वायदा किया कि त्यौहार पर व्यापक पुलिस फ़ोर्स तैनात कर बिजली, पानी व् सफाई की बेहतर व्यवस्था की जायेगी| हर हालत में त्यौहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाया जाएगा| अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, एडीएम सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल धींगरा,

वक्ताओं ने अपेक्षा की कि बकरीद के त्यौहार पर बिजली के रोस्टर के समय को बदलने, पानी एवं सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए| माहौल खराब करने वाले सुअरों को बाड़े में बंद कराया जाए| जानवरों की कुर्बानी करने वालों लोगों को सलाह दी गयी कि वह कुर्वानी के मलवे को गलियों में न फेंककर बोरियों में बंद कर दरवाजे के बाहर रखें| खुले स्थान पर कुर्वानी न की जाए और हिन्दू भाई ऐसे स्थानों की ओर जाने से बचें|

बैठक में यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने, आवारा जानवरों के विचरण एवं गंगा पवित्र स्थल पर शराब पीकर महिलाओं के साथ मौज मस्ती करने वाले अराजक तत्वों पर रोक लगाए जाने का सुझाव दिया गया| अधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि यहाँ सदैव भाई चारा कायम रहा है और भविष्य में भी कायम रहेगा|

बैठक के संचालन की शुरूआत डॉ एके सिंह ने की| सपा नेता कुक्कू चौहान के द्वारा बीच में संचालन के दौरान वक्ताओं के साथ भेदभाव किये जाने को लेकर विवाद हुआ| बसपा नेता युनुस अंसारी, मोहसिन शमसी एडवोकेट, भाजपा नेत्री सुमन राठौर, सुलक्षणा सिंह, रमला राठौर आदि ने संचालन के रवैये पर नाराजगी जाहिर की| तब कुक्कू ने समय का अभाव बताकर कुछ लोगों से अधिकारियों का परिचय कराया|

इस दौरान बैठक में अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, विनोद गुप्ता, राजेशानंद पाण्डेय, सुधांशु दत्त द्विवेदी, दिलदार हुसैन, शमसाद चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा एडवोकेट, सरदार बाबू सिंह, एजाज नूरी, पेश इमाम, मुफ्ती मुअज्जम अली, शहर काजी मुताहिर अली, नीलम दुबे आदि ने सुझाव दिए| व्यापारी नेता मुजफ्फर हुसैन रहमानी, नाजिम शमसी, अनुपम रस्तोगी, राजू पाण्डेय, यतीन्द्र शुक्ला, राजू गौतम जमील अहमद आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments