मिशन 2014 का काउंटडाउन शुरू : 27 जिलो के बदल गए डीएम

Uncategorized

DM Transferलखनऊ। लोकसभा चुनावों की डुगडुगी से पहले सरकार ने राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में भारी फेरबदल किया है। मंगलवार को 27 जिलों के जिलाधिकारी व तीन मंडलों के आयुक्तों को बदला गया है।

नाम कहा थे कहां गए

1-शंभूनाथ शुक्ला आयुक्त, मिर्जापुर- प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, लोक सेवा प्रबंधन, निदेशक प्रशासनिक सुधार

2-अजय कुमार सिंह, डीएम सहारनपुर-आयुक्त मिर्जापुर

3-श्रीमती संध्या तिवारी, डीएम फिरोजाबाद- डीएम सहारनपुर

4-विमल कुमार शर्मा, संयुक्त आवास आयुक्त मेरठ- डीएम फिरोजाबाद

5-अरविन्द द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य- आयुक्त बस्ती

6-संजय प्रसाद, आयुक्त फैजाबाद – सचिव गृह

7-विपिन कुमार द्विवेदी, डीएम फैजाबाद-आयुक्त फैजाबाद

8-इंद्रवीर सिंह यादव, डीएम संत कबीरनगर- डीएम फैजाबाद

9-भरत लाल राय, विशेष सचिव पंचायती राज- डीएम संत कबीरनगर

10-समीर वर्मा, डीएम कानपुर- विशेष सचिव पंचायतीराज

11-डॉ.रोशन जैकब डीएम गोंडा- डीएम कानपुर

12-अमृत त्रिपाठी, डीएम बागपत- विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त

13-अजय दीप ंिसह डीएम बिजनौर- डीएम बागपत

14-भूपेन्द्र एस चौधरी, डीएम बांदा- डीएम बिजनौर

15-सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण- डीएम बांदा

16-श्रीमती सौम्या अग्रवाल, डीएम महराजगंज- विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा

17-शरद कुमार ंिसह, विशेष सचिव उद्यान-डीएम महराजगंज

18-राजीव रौतेला डीएम अलीगढ़- विशेष सचिव उद्यान

19-अजय कुमार शुक्ला, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी- डीएम अलीगढ़

20-कुमुदलता श्रीवास्तव, डीएम मऊ- विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी

21-मुरली मनोहर लाल, विशेष सचिव उच्च शिक्षा- डीएम मऊ

22-गौरी शंकर प्रियदर्शी, डीएम बुलंदशहर- विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त

23-निधि केसरवानी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा- डीएम बुलंदशहर

24-नवदीप रिनवा, डीएम मेरठ- विशेष सचिव उच्च शिक्षा

25-पंकज यादव, विशेष सचिव मनोरंजन कर- डीएम मेरठ

26-चन्द्रकांत पाण्डेय, डीएम भदोही- विशेष सचिव वाणिज्य कर

27-सुधेश कुमार ओझा, सचिव राज्य सूचना आयोग- डीएम भदोही

28-मणि प्रसाद मिश्र डीएम देवरिया- विशेष सचिव उच्च शिक्षा

29-आरपी गोस्वामी एमडी पीसीएफ-डीएम देवरिया

30-सत्येन्द्र ंिसह, डीएम कौशांबी- विशेष सचिव गृह

31-नीलम अहलावत विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण, डीएम कौशांबी

32-प्रमांशु डीएम हापुड़- विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण

33-सूर्यपाल गंगवार डीएम हाथरस- विशेष, सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास

34-सुमंत सिंह, विशेष अवस्थापना- डीएम हाथरस

35-प्रवीण कुमार सिंह डीएम शामली- विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार

36-के.विजयेन्द्र पाण्यिान डीएम बलरामपुर-विशेष सचिव पंचायतीराज

37-कर्ण सिंह चौहान, डीएम अंबेडकरनगर- डीएम बलरामपुर

38-विवेक विशेष सचिव नियोजन- डीएम अंबेडकरनगर

39-अनुज कुमार झा, डीएम महोबा- प्रतीक्षारत

40-किंजल सिंह, डीएम बहराइच- डीएम महोबा

41-राकेश कुमार विशेष सचिव परिवहन- डीएम बहराइच

42-जुहेर बिन सगीर डीएम आगरा- विशेष सचिव परिवहन

43-पंकज कुमार डीएम सीतापुर- डीएम आगरा

44-विद्या भूषण, डीएम प्रतापगढ़- डीएम सीतापुर

45-महेन्द्र कुमार अपर आयुक्त मुरादाबाद- डीएम प्रतापगढ़

46-रिग्जयान सैंफिल, डीएम कुशीनगर- प्रतीक्षारत

47-लोकेश एम. विशेष सचिव आवास- डीएम कुशीनगर

48-डॉ.बलकार सिंह, डीएम चित्रकूट- विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन

49-सुरेन्द्र विक्रम सीडीओ लखीमपुर- डीएम चित्रकूट

50-विद्या सागर प्रसाद, निदेशक विकलांग कल्याण-मुख्य कार्याधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ

51-देवी शंकर शर्मा, सचिव गृह- सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

52-अजय कुमार उपाध्याय-2, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त- डीएम गोंडा

53-सत्यजीत ठाकुर, प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा मुख्य कार्यपाल अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड- मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]