दरोगा की पिटाई के बाद युवक चौकी में फांसी पर लटका

Uncategorized

Kuldeep Shakya Farrukhabadफर्रुखाबाद: सपा सरकार में पुलिस क्या क्या न नमूने दिखा रही है| कानून व्यवस्था पर विपक्षी पहले से ही हमले कर रहे है| पुलिस भी सधरन का नाम नहीं ले रही है| बेलगाम पुलिस ने एक युवक की जमकर पिटाई की और चौकी में बंद कर दिया| युवक मौका देख फांसी पर लटक गया| समय रहते अगर चौकी प्रभारी की नजर न पड़ गयी होती तो एक और दाग पुलिस पर लग ही गया था|
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर की बजरिया पुलिस चौकी में मंगलवार सायं उस समय हड़कंप मच गया जब दरोगा के पीटने पर नशेड़ी युवक ने चौकी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने फंदा खोलकर उसे बचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

नगर के मोहल्ला मौलवी वदन खां निवासी कैलाश चंद्र शाक्य का मकान बजरिया पुलिस चौकी के ठीक पीछे है। कैलाश चंद्र का पुत्र कुलदीप शाक्य (35) नशे का आदी है। वह मंगलवार दोपहर बाद पतंग खरीदने को रुपये न मिलने पर घर में हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी इंद्रेश सिंह यादव घर से कुलदीप को चौकी पर ले आये। दरोगा ने कुलदीप को पीट दिया। जिस पर कुलदीप ने चौकी के कमरे में लगी सरिया में मफलर बांधकर फंदा गले में कस लिया।

[bannergarden id=”8″]
चौकी प्रभारी कमरे के बाहर बरामदे में बैठे थे। कुलदीप की हिचकी की आवाज सुनकर जब वह कमरे में गये तो दृश्य देखकर दंग रह गये। उन्होंने कुलदीप को गोद में उठाकर फंदा खोला। चौकी में युवक के फांसी लगाने की घटना से घबराये सिपाही खिसक गये।
[bannergarden id=”11″]
चौकी प्रभारी टेंपो से कुलदीप को रेलवे रोड स्थित डा.आरके चटवाल नर्सिगहोम ले गये। उसके परिजन भी नर्सिगहोम आ गये। प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप को छुट्टी दे दी गई। नशेड़ी कुलदीप ने बताया कि उसने छोटे भाई को पतंग दिलाने के लिए घर में मां से रुपये मांगे थे। रुपये न मिलने पर उसने आंगन में रखी बाल्टी में लात मारकर हंगामा किया। चौकी प्रभारी ने उसे पकड़कर दो थप्पड़ मारे। जिससे उसने पुलिस चौकी के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मां मीरा ने बताया कि कुलदीप नशे का आदी है। घर में हंगामा करने पर उन्होंने ही चौकी प्रभारी को बुलाकर कुलदीप को धमकाने के लिए कहा था। चौकी प्रभारी की कोई गलती नहीं है। पिता कैलाश चंद्र ने बताया कि कुलदीप स्वयं नशे के इंजेक्शन लगा लेता है। चौकी प्रभारी इंद्रेश यादव ने बताया कि कुलदीप को उसके माता-पिता चौकी लाये थे। वह नशेड़ी है। मारपीट का गलत आरोप लगा रहा है। [bannergarden id=”17″]