आश्वासन पर टूट गया विकास मंच का आमरण अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: काम शुरू होने से पहले अनशन न तोड़ने की हसरत लेकर आमरण अनशन पर बैठे फर्रुखाबाद विकास मंच के राहुल जैन ने तहसीलदार के आश्वासन पर अनशन तोड़ दिया| दो दिन तक भूख हड़ताल पर बैठने के बाद भी न तो कोई नगरपालिका के नुमायंदे हाल चाल लेने पहुचे और न ही कोई सरकारी कर्मचारी| फरवरी माह के आखिर तक सुतहट्टी मार्ग निर्माण शुरू कर देने के आश्वासन के बाद राहुल जैन ने भी इसे कामयाबी बतायी|
RAHUL JAIN FARRUKHABAD
सुतहट्टी मार्ग की जर्जर सड़क निर्माण के लिए विकास मंच के राहुल जैन ने आमरण अनशन पालिका अध्यक्ष के निवास के सामने तीन दिन पहले शुरू कर दिया था| तीसरे दिन पालिका चेयरमेन के पति मनोज अगरवाल और तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी राहुल जैन के पास वार्ता के लिए पहुचे| इस दौरान मोहन अगरवाल भी मौजूद थे| वार्ता के क्रम में मनोज अगरवाल ने फ़ाइल ले जाकर बताया कि ये सड़क स्वीकृत हो गयी है बजट आने के बाद निर्माण शुरू हो जायेगा| टेंडर भी काल कर लिए गए है| जिस पर दोनों पक्षो से सहमति बनी| मनोज अगरवाल ने आश्वासन दिया कि अगर सरकार से पालिका को बजट न भी मिला तो भी वे अपनी MLC वाली विकास निधि से इस मार्ग का निर्माण करा देंगे| इसके बाद तहसीलदार सदर ने जूस पिलाकर राहुल जैन का अनशन समाप्त कराया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]