पूर्व सपा विधायक के बेटे ने महिला अधिकारी को पीटा

Uncategorized

RANJNA SINGH SULTANPURलखनऊ: पूर्व सपा विधायक के पुत्र व उसके साथियों ने सुल्तानपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मियों तथा महिला विपणन निरीक्षक को जमकर पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर जब तक तक पुलिस पहुंचती हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने विपणन निरीक्षक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

[bannergarden id=”8″]
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की विपणन निरीक्षक रंजना सिंह दूबेपुर ब्लॉक में कार्यरत हैं। कल दोपहर वह राज्य भंडारण निगम के महुअरिया स्थित गोदाम का निरीक्षण करने गई थीं। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार वहां सपा विधायक शैलेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र डिंपल अपने साथियों उतुरी गांव निवासी जेपी, मुकेश, सुशील आदि के साथ मौजूद थे। जिन्होंने विपणन निरीक्षक को डराया-धमकाया और स्टॉफ कर्मियों विनय, सुनील, लालजी सहित उन्हें हॉकी व लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिसकी सूचना उन्होंने एसडीएम को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गए। बाद में विपणन निरीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही आरोप लगाया कि वारदात के बाद भी पूर्व एमएलसी के पुत्र डिंपल उन्हें फोन से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है जिससे कि सरकारी कार्य सुचारु रूप से हो सके।
[bannergarden id=”11″]
वहीं पूर्व एमएलसी (विधायक) शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि घटना में उनके पुत्र को साजिश के तहत फर्जी फंसाया जा रहा है। उन्हें बदनाम करने का कुचक्र रचा गया है।[bannergarden id=”17″]