टिकट के फैसले से पहले भाजपा संगठन के नेता दिल्ली तलब

Uncategorized

BJP RAILYBJP RAILYफर्रुखाबाद: भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के पहले पार्टी के वरिश्ठ नेता राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में दिल्ली में तलब कर लिए गये हैं।
इस बैठक में जिन नेताओं को आमंत्रित किया गया है उनमें सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, ओवरसीज बीजेपी फ्रेंड्स की राष्ट्रीय संयोजक डा. रजनी सरीन, क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, महामंत्री विमल कटियार, प्रदीप सक्सेना, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी, ब्रजकिशोर मिश्र, राजेश्वर सिंह और सुरेन्द्र कटियार।

राष्ट्रीय सम्मेलन 16 जनवरी से शुरू होगा। राष्ट्रीय परिषद् की बैठक 18 और 19 जनवरी को होगी। इधर लोकसभा चुनाव के करीब आते आते भाजपा की गतिविधिया तेज हो चली है| फर्रुखाबाद में लोकसभा क्षेत्र का जिला सम्मेलन 6 फरवरी को तय हुआ है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेयी मुख्य अतिथि और प्रदेष महामंत्री पंकज सिंह और प्रदेष उपाध्यक्ष राजवीर सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]