मंत्री की समीक्षा बैठक में उठेगा आदर्श रोडवेज बस अड्डे का मुद्दा

Uncategorized

Manpal Singh Farrukhabadफर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री मानपाल सिंह ने आज यहां कहा कि अगले वित्तीय वर्ष तक सूबे के लोगों को ढाई हजार नई बसों की सौगात मिलने वाली है। इस संदर्भ में विचार विमर्श चल रहा है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1500 नई बसें चलाई जा चुकी हैं लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आदर्श बस स्टेशन के रूप में चयनित किए गए फर्रुखाबाद बस अडडे की दशा चयन के बाद और खराब हो गई। इस पर राज्य मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में वे सोमवार को होने वाली विभागीय बैठक में वार्ता करेंगे और बस अडडे को सुधरवाने के लिए सत्र में भी आवाज उठाएंगे।

[bannergarden id=”8″]

राज्य मंत्री बोले कि महानगरों में रेडियो टैक्सी की आधुनिकतम सुविधा शीघ्र ही मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही रोडवेज में टोलफ्री नंबर स्थापित किया जाएगा। जिससे आम आदमी को रोडवेज के बारे में बसों के समय के बारे में व रिजर्वेशन की जानकारियां घर बैठे प्राप्त होती रहेंगी। इस टोलफ्री नंबर से आरटीओ दफ्तर के संदर्भ में भी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी और इस नंबर पर बताने से लाइसेंस का नवीनीकरण भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि बसों में जहरखुरानी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है बसों की सुरक्षा हेतु पुलिस की तैनाती के बारे में भी मंथन चल रहा है जैसे भी हो सकेगा अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाया जाएगा। राज्य मंत्री पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के निवास पर पत्रकारांे से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष महताब खां, सचिव विष्णु शाक्य, पंचशील राजपूत, डा0 रामकृष्ण राजपूत, उस्मान सिददीकी व दीपक गुप्ता सहित नगर संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। राज्य मंत्री ने पत्रकार वार्ता के बाद श्रीमती राजपूत से विशेष बातचीत की और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”17″]