केंद्र में फिर बनेंगी कांग्रेस की सरकार: जितिन

Uncategorized

06शाहजहांपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि केंद्र में फिर से कंाग्रेस की सरकार बनेगी। मंत्री श्री प्रसाद अपने प्रसाद भवन स्थिति अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रह थे।

[bannergarden id=”8″]
जितिन प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए और पार्टी व सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुचाये। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेता पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रह है, लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। केंद्र की कांग्रेस सरकार ने जो काम जनहित के लिए वह काम किसी भी दल की सरकारों ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने बेरोजगारों को काम देने के लिए मनरेगा, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों में बिजली सप्लाई देने और तमाम जनकल्याणकारी याजनाए देकर देश को विकास के रास्ते पर लाकर खड़ा किया हैं। कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे मनोयोग से चुनाव की तैयारी में जुट जाए और पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाकर उन्हे विजय बनवाएं। इस मौके पर मुजीबुर्रहमान खां, राजीव सिह, शशि मोहन अग्निहात्री, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, मानवेंद्र सिंह आदि तमाम कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]