Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedBSNL में एसडीओ व अधिवक्ता में मारपीट से हंगामा

BSNL में एसडीओ व अधिवक्ता में मारपीट से हंगामा

फर्रुखाबाद: भारत संचार निगम के कार्यालय में कनेक्सन को लेकर एसडीओ अमर सिंह राठौर व अधिवक्ता संजीव बाथम में जमकर मारपीट हुई| अधिवक्ता के शिकायत पर निगम कार्यालय पर छापा मारा|

नगर के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी संजीव बाथम एडवोकेट पिटने के बाद सदर कोतवाली पहुंचे| उन्होंने एसडीओ अमर सिंह राठौर के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार को तहरीर दी| उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे भाई राजीव की आवास विकास कालोनी में लाल पैथेलोजी में ब्राड बैंड का कनेक्सन लगा था| बिल जमा करने के बाबजूद भी ब्राड बैंड नहीं चालू किया गया| इस बात की शिकायत करने पर एसडीओ अमर सिंह राठौर ने एक और बकाया बिल बताया|

अधिवक्ता ने बताया कि इसी विवाद के दौरान एसडीओ ने सोफे पर गिराकर पिटाई की| जीएम को भी शिकायती पत्र दिया है| इंस्पेक्टर के निर्देश पर एसएसआई शिवशंकर शुक्ला एसडीओ की तलाश में BSNL कार्यालय गए|

एसडीओ अमर सिंह राठौर ने बताया कि वह एजीएम विजय सिंह यादव के कार्यालय में मौजूद थे| उसी समय एक उपभोक्ता ने बिल संबंधी शिकायत की, मैंने उसे एकाउंट विभाग में जाने को कहा| इसी बात पर वह BSNL के विभागीय कर्मचारियों को गाली देकर मारपीट करने पार आमादा हो गया| तो मैंने बचाव करके उससे पीछा छुड़ाया|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments