फर्रुखाबाद: राजकीय पाॅलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को सौंप कर कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लैपटाॅप वितरण योजना चलाई जा रही है लेकिन दुर्भाग्य से उन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है। छात्रों ने योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग उठाई है।
छात्रों ने बताया कि सूबे की सरकार की ओर से कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरित किए जाने की योजना चलाई जा रही है जिन छात्रों ने वर्ष 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें लैपटाॅप दिए जाने हैं। छात्रों का कहना है कि अभी तक राजकीय पाॅलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है जबकि राजकीय पाॅलीटेक्निक झाॅसी के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल चुका है। छात्रों ने राजकीय पाॅलीटेक्निक झांसी के एक छात्र का लैपटाॅप वितरण योजना के परिचय पत्र की फोटो प्रति भी ज्ञापन के साथ संलग्न की है। इस मौके पर कमलेश कुमार यादव, दीपेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, शिवम गुप्ता, अरुण यादव, अनुराग कुमार, कुलदीप सिंह, सीमा यादव, नवनीत कटियार, विशाल यादव, अमरजीत यादव, पिन्टू, विनय कुमार, शैलेश सिंह, सौरभ पाल व अरुण कुमार मौजूद रहे।