Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहत्याकांड में धरे गये डिग्री कालेज के लिपिक

हत्याकांड में धरे गये डिग्री कालेज के लिपिक

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग किये गये वाहन को कब्जे में लेकर वाहन मालिक कालेज के लिपिक देवेन्द्र शर्मा व शिवम् को हिरासत में ले लिया है|

पुलिस ने विनोद राठौर के ह्त्या में प्रयोग की गयी मार्सल नंबर यूपी ७६ जे/ ०५०६ को कब्जे में लेकर आवास विकास कालोनी निवासी देवेन्द्र शर्मा तथा थाना मऊदरवाजा के ग्राम हर्सिंग्पुर निवासी शिवम् को हिरासत में ले लिया| मार्सल बद्री विशाल कालेज के लिपिक देवेन्द्र के बेटे जीतू के नाम है|

जीतू ने अपने दोस्त शिवम् को मार्सल गाड़ी फोन कंपनी के इंजीनियर के पास पहुंचाने को कहा था| शिवम् अपनी दवा लेने लोहिया अस्पताल गया तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया| आवास विकास कालोनी निवासी प्रमोद राठौर ने ही वाहन के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी|

छात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष मुनीश मिश्रा लिपिक देवेन्द्र की पैरवी में कोतवाली पहुंचे| मालूम हो कि ६ नवम्बर को प्रमोद के छोटे भाई विनोद की हत्याकर शव को गंगा में फेंका गया था| पुलिस ने बीते दिन ही प्रमोद की ओर से कालोनी के ही पिंटू यादव, शिवकुमार, सल्लू, भानू व संजय अग्निहोत्री के विरुद्ध ह्त्या की रिपोर्ट दर्ज की है|

सल्लू ही घटना वाले दिन दोपहर के समय मार्सल लेकर विनोद को घर से बुलाने गया था| विनोद ने जब जाने से मना कर दिया तो सल्लू ने १ घंटे में ही गंगा जी से लौट आने का वायदा किया| विनोद को उसकी माँ विद्यावती ने जाने से रोका था| जल्दवाजी में विनोद अपना मोबाइल घर भूल गया था|

सल्लू ने सायं ४ बजे विनोद के फोन से उसकी माँ को जानकारी दी कि विनोद गायब हो गया है| प्रमोद ने चाचा रघुनन्दन, सतीश, राजू, संतोष आदि की मदद से घटियाघाट पर जाकर विनोद को तलाश किया| उन्हें वहां आरोपी नशे की हालत में मिले| दूसरे दिन सुबह तलाश करने पर विनोद का शव चांदमारी स्थल के निकट गंगा में तैरता मिला|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments