Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकैसे मिलेगा सत्तादल को वोट- जनता तो लेखपाल की घूस से परेशान...

कैसे मिलेगा सत्तादल को वोट- जनता तो लेखपाल की घूस से परेशान है!

Supporters of anti-corruption activist Aकायमगंज: तुम्ही को जितावे और तुम्ही से लुटवावे| आने वाले चुनाव में सत्तादल के नेताओ को ये नारे और जबाब जनता से सुनने को मिल सकते है| जनता जाग रही है| अपने अधिकार मांग रही है| बुधवार को तहसील दिवस के मौके पर जिले की तीनो तहसीलो में सबसे ज्यादा लेखपाल और कोटेदारो के भ्रष्टाचार की शिकायते आयी है| जनता अब कहने लगी है कि अगर भ्रष्ट लेखपाल, कोटेदार और प्रधान इतने ही प्यारे है तो इन्ही से वोट ले लेना| तो जनता उनकी समस्या हल न होने पर बाबा जी का ठल्लू दिखाने को तैयार बैठी है| तहसील कायमगंज के शमशाबाद ब्लाॅक क्षेत्र के गांव कासिमपुर तराई के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर राजस्व निरीक्षक लेखपाल पर गंभीर रवीन्द्र कुमार सागर द्वारा बिना सुविधा शुल्क लिये कार्य न करने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया है। उधर भ्रष्टाचार के मुद्दो पर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी और सर्वोदय मित्र मंडल इन मुद्दो को लपक कर जनता में लगातार अपनी पैठ बनाने में जुटी है|

[bannergarden id=”8″]
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव कासिमपुर तराई निवासी प्रमोद कुमार राजपूत, राजेन्द्र कुमार, हराराम, दयाराम, किशनपाल, जहानशेर , सर्वेश सहित तमाम ग्रामीणों ने तहसील में लगे तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुये बताया कि क्षेत्र के कानूनगो गंगाशरण भारद्वाज, लेखपाल, रवीन्द्र कुमार सागर द्वारा क्षेत्र में किसानों से सम्बन्धित कार्य बिना रूपये लिये नहीं करते हैं।
[bannergarden id=”11″]
विरासत, इंतखाब, खसरा, हिस्साकसी व अन्य सम्बन्धित कार्य नहीं किये जा रहे है। ग्रामीणों ने आरोेप लगाते हुये कहा कि कानूनगो लेखपाल भूमाफियाओं से मिले हुये हैं, जिस कारण किसानों की मारूसी भूमि तथा ग्राम समाज की सैंकडों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की समस्या बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि इनके रहते क्षेत्र के किसानों का शोषण किया जाता रहेगा, उन्होंने मांग करते हुये कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ जांचकर कडी कार्रवाई करें और इनका तबादला दूसरे अन्य क्षेत्र में कर दिया जाये।
[bannergarden id=”17″]
सर्वोदय मंडल की धमकी-
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो सर्वाेदय मण्डल के बैनर तले सैकडों ग्रामीण तहसील में धरना प्रदर्शन करेगे। इस दौरान बुच्छन खां, लालाराम, रामसनेही, किशनपाल, रामेश्वर दयाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments