Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeUncategorizedस्टडी टूर' के नाम पर यूपी के विधायकों का सैर-सपाटा

स्टडी टूर’ के नाम पर यूपी के विधायकों का सैर-सपाटा

AZAM-KHAN-RAM-copyलखनऊ। सरकारी खर्च और बजट का रोना रोने वाली यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक सरकारी सैर सपाटे पर निकल गए हैं। कर्नाटक के विधायकों की तर्ज पर ये विधायक और मंत्री यूपी सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्डटी टूर पर गए हैं।

[bannergarden id=”8″]
यूपी के 17 विधायक-मंत्री आज पांच देशों के स्टडी टूर पर रवाना हो गए। ये स्टडी टूर 20 दिनों का होगा। विधायक-मंत्री इस दौरान पांच देशों तुर्की, ग्रीस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय से भी इस टूर को मंजूरी मिल चुकी थी। ये विधानसभा की समिति है जो ये देखने जा रही है कि इन देशों में लोकतांत्रिक प्रकिया कैसे चलती है।
[bannergarden id=”17″]
कैबिनेट मंत्री आजम खान(मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री) की अगुआई में कैबिनेट मंत्री राजा भैया, मंत्री शिव कुमार बेरिया, कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, राज्य मंत्री मनोज पांडे, कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी के अलावा एसपी के विधायक शिवाकांत ओझा, विधायक इरफान सोलंकी समेत कुल 17 लोग विदेश दौरे पर रवाना हुए।
[bannergarden id=”11″]
इस प्रतिनिधिमंडल में अफसर भी शामिल हैं। सवाल ये उठ रहा है कि कर्ज में डूबी यूपी सरकार क्या इस टूर का करोड़ों का खर्च उठा सकती है। इसके साथ ही टूर ऐसे वक्त पर हो रहा है जब मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर अखिलेश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

स्टडी टूर पर जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मंत्री आजम खान कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये एक स्टडी टूर है। आप ही बताइए, क्या विधायकों-नेताओं को अध्ययन के लिए बाहर देश नहीं जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments