Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedहरियाणा की शराब ने घटाया आबकारी का राजस्व

हरियाणा की शराब ने घटाया आबकारी का राजस्व

फर्रुखाबाद: जनपद में हरियाणा और कैंटीन की शराब बिक्री ने आबकारी का राजस्व घटा दिया है| सर्दी में शराब का इस्तेमाल बढ़ जाने के बाबजूद दिसम्बर माह में अंग्रेजी शराब की बिक्री से आने वाला राजस्व घट गया है| वहीँ बिजली विभाग अपना राजस्व बढ़ाने में कामयाब हुआ है| दिसम्बर माह के राजस्व वसूली की समीक्षा में जिलाधिकारी के सामने ये तथ्य निकल कर सामने आये| जिला आबकारी अधिकारी ने बैठक में खुद कबूला की जनपद में हरियाणा और बाहर की शराब बिक्री हो रही है|
DM MEETING FARRUKHABAD
परिवहन विभाग के राजस्व भी दिसम्बर माह में घट गया है| डीएम की समीक्षा में सहायक परिवहन अधिकारी ने दिसम्बर माह ने वाहनो के पंजीकरण में जनता द्वारा रूचि लेने को कारण बताया तो जिलाधिकारी ने चालान से अतिरिक्त वसूली की सलाह दी| आबकारी वसूली में मंडल में दूसरा स्थान पाने के बाबजूद दिसम्बर माह में घटे राजस्व वसूली पर आबकारी अधिकारी की क्लास जिलाधिकारी ने लगा दी|
[bannergarden id=”8″]
खनन अधिकारी के दफ्तर में मीटिंग से कटाक्ष-
राजस्व वसूली की मासिक बैठक में भी जिला खनन अधिकारी पंकज नहीं पहुचे| खनन अधिकारी ने अपना बाबू मीटिंग के लिए भेज दिया| इस पर कटाक्ष करते हुए जिलाधिकारी ने बाबू से कहा कि पता करो कि खनन अधिकारी कहाँ है वहीँ चलकर मीटिंग का ले| दिसम्बर माह में विद्युत विभाग ने 98% वसूली की वहीँ मनोरंजन 79% और नगरपालिका 77% वसूली ही कर सका|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments