Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपारदर्शिता लायेंगी नई जिलाधिकारी

पारदर्शिता लायेंगी नई जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद: व्यवसायिक एवं प्रावधिक शिक्षा विशेष सचिव पद से तवादले पर आईं जिलाधिकारी मिनिस्थी एस ने आज सायं यहाँ जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया|

२००३ बैच यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी मिनिस्थी एस ने बताया कि वह सरकारी महकमे को चुस्त दुरुस्त कर पारदर्शिता लायेंगी| जिससे शस्त्र लाईसेंस, पेंशन आदि के आवेदकों को पता चले कि उनका आवेदन पत्र कहाँ किस स्थित में है| उन्होंने बताया कि वह महिलाओं के अलावा बच्चों की ओर विशेष ध्यान देंगी| खासकर कुपोषण पीड़ितों की जांच-पड़ताल करवाकर उनको दवाएं दिलवायेंगी|

जिलाधिकारी ने बताया कि बेटी घर की रोशनी उनका नारा है| और इस नारे को साकार करने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हूँ| गरीब बालिकाओं को नेड़ा से सौर्य ऊर्जा के लैम्प दिलवाए हैं, २ लाख बच्चों की आँखों का भी परीक्षण करवाया है|

पीएचडी करने वाली जिलाधिकारी ने बताया कि माह जनवरी तक उन्हें डाक्टर की डिग्री मिल जायेंगीं| उन्होंने बताया कि वह शासन के चार विभागों में सचिव पद पर, झांसी, आगरा में जोइंट मजिस्ट्रेट तथा शाहजहांपुर व् मैनपुरी में जिलाधिकारी पद पर तैनात रहीं| इससे पूर्व मुख्या विकास अधिकारी सीपी त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर, एसडीएम रवींद्र वर्मा आदि ने जिलाधिकारी का स्वागत किया|

Most Popular

Recent Comments