Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदूकान मालिक पर चोरी का मुकदमा, गुलाबी गैंग कमांडर पर दुकान हड़पने...

दूकान मालिक पर चोरी का मुकदमा, गुलाबी गैंग कमांडर पर दुकान हड़पने का आरोप

फर्रुखाबाद: गुलावी गैग की कमांडर अंजली यादव ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रूपये कीमती सामान गायब कर लेने का आरोप दुकान मालिक पर लगाया है| पुलिस ने दुकान में ताला लगवाकर रिर्पोट दर्ज कर ली। वहीँ दुकान मालिक ने अंजलि यादव और उनके पति पर जबरन दूकान पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है|
Anjli Yadav Farrukhabad
नगर के मोहल्ला खडियाई निवासी गुलावी गैंग की कमाडंर अजंली यादव ने रोड़ बेज बस स्टेशन के सामने रहने वाले संजू दीक्षित व उनके भांजे हनी मनी तथा 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दुकान का सामान चुराये जाने की रिर्पोट दर्ज कराई। अंजली के पति सुनील यादव की बस अड्डे के बाहर गुलाब आटों सेन्टर की दुकान है। जो कि अब बंद रहती है| दुकान के ऊपर ही मालिक संजू दीक्षित परिजनों सहित रहते है। अंजली को पता चला कि उनकी दुकान के ताले तोड़ कर सामान निकाला जा रहा है। वह सांय पति के साथ दुकान पहुची,और चोरी के विरोध में हंगामा मचाने लगी।
[bannergarden id=”8″]
अंजलि यादव पर पगड़ी वापस करने के बाद भी दूकान खली न करने का आरोप-
इंस्पेक्टर चैकी इंचार्ज व स्वाट टीम प्रभारी फोर्स लेकर वहा पहुंचे। संजू के परिवार की महिलाओं ने अंजली का विरोध करते हुये कहा कि तुम हमारी दूकान पर जबरन कब्जा किये हो। जब पगड़ी के रूपये वापस कर दिये है तो कब्जा छोड़ दो। संजू की मां माया रानी ने चेतावनी दी यदि उन्हे न्याय नही मिला तो परिवार के बच्चो सहित दुकान के बाहर ही अनशन करेगी। दुकान में अंजली का ताला पड़ने के बाद संजू ने भी अपना ताला लगा दिया। अंजली ने बताया कि उन्होने 5 वर्ष के एग्रीमेंट पर दुकान ली थी। अभी ढाई वर्ष ही हुआ है कई बार दुकान का ताला तोड़ कर सामान गायब किया जा चुका है।[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments