विश्वकर्मा समाज के लिए सिर्फ मुलायम सिंह ने सोचा- रामआसरे विश्वकर्मा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की ओर से आयोजित पिछड़ा वर्ग और कार्यकर्ता सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने शर्मा और विश्वकर्मा समाज का हितैषी सिर्फ मुलायम सिंह को बताया| मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए समाज के वोट रामेश्वर यादव को देने की अपील की|
JATIYA SAMMELEN SAPA FARRUKHABAD
मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज प्रांगण में सपा का जातीय सम्मेलन कराया गया| मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के साथ कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित, विधायक अजीत कठेरिया और सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने सम्मेलन में सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की|
[bannergarden id=”8″]
विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी सम्भाली समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा और अरुण शर्मा ने| सम्मेलन में रामआसरे ने बताया कि सबसे पहले मुलायम सिंह ने विश्वकर्मा समाज का डीएम और एस पी फर्रुखाबाद में नियुक्त किया था| उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद में एसएसपी राज कुमार विश्वकर्मा की तैनाती के समय पुलिस भर्ती हुई थी उसमे भी विश्व कर्मा समाज को पुलिस में भर्ती होने का बहुत मौका दिया गया था| मुलायम सिंह यादव ने विश्वकर्मा जयंती पर छुट्टी घोषित की थी जिसे बसपा सरकार ने रद्द कर दिया था| बाद में दुबारा अखिलेश सरकार बनने पर छुट्टी शुरू हो गयी|
[bannergarden id=”11″]
जातीय सम्मेलन में बोलते हुए मंत्री राम आसरे ने कहा कि जब वर्त्तमान कॉंग्रेस के सांसद सलमान खुर्शीद वोट मांगने आये तो उनसे पूछना कि उन्होंने विश्व कर्मा समाज केलिए क्या किया?
[bannergarden id=”17″]
सम्मेलन को मंत्री सतीश दीक्षित ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने विश्व कर्मा समाज के लिए जो किया वो आपके सामने मंत्री के रूप में रामआसरे के रूप में मौजूद है| इसलिए सभी लोग सपा प्रत्याशी को वोट देकर भरी बहुमत से विजय बनाये|
सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव ने हाथ जोड़कर अपने लिए विश्व कर्मा समाज से वोट मांगे| उन्होंने कहा कि मुझे आपका वोट और सपोर्ट दोनों चाहिए|