Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकम्युनिटी सेंटर के लिए AAP-BJP आमने-सामने

कम्युनिटी सेंटर के लिए AAP-BJP आमने-सामने

AAP DELHIनई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली के रोहिणी में एक कम्युनिटी सेंटर पर हाईवोल्टेज हंगामा देखने को मिला। इलाके से चुने गए आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग कम्युनिटी सेंटर में अखंड पाठ कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इलाके की बीजेपी पार्षद शोभा ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। राजेश गर्ग का आरोप है कि दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता की पत्नी शोभा ने कम्युनिटी सेंटर पर अवैध कब्जा कर रखा है।

आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गर्ग और उनके समर्थन में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी केके वधवा भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों का आरोप है कि इस सेंटर पर इलाके की पार्षद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता की पत्नी शोभा ने कब्जा कर रखा है। शोभा यहां पर संपूर्णा नाम का एनजीओ चलाती हैं। दरअसल, आप विधायक राजेश गर्ग बाकायदा अनुमति लेकर कम्युनिटी सेंटर में अखंड पाठ कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पार्षद शोभा ने उन्हें भवन के अंदर जाने से मना कर दिया। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
अखंड पाठ के बहाने आमने आए इस विवाद से साफ हो गया है कि यहां मकसद पूजापाठ का नहीं बल्कि कम्युनिटी सेंटर को खाली कराना है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शायद ये पहली बार है जब सत्ताधारी आप और एमसीडी पर काबिज बीजेपी एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। फिलहाल इस लड़ाई में एमसीडी के कमिश्नर ने दोनों पक्षों के कागजात मंगवाए हैं और मामले की जांच के बाद ही तय होगा कि कौन सही है और कौन गलत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments