फर्रुखाबाद: रोडवेस बस द्वारा दुर्घटना किये जाने के बाद बस को छोड़ने और अंदर करने के विवाद में चौकी के सिपाहियो में डंडे चल गए| बाद में “आप” मूड़ के सिपाही की ही चली और बस को कोतवाली में लाया गया| सिपाहियो को चौकी पर लड़ते देख घटियाघाट चौराहे पर भीड़ लग गयी|
देर शाम पराग दूध डेरी के पास इलाहबाद बस डिपो की बस ने टैम्पो में टक्कर मार दी| टैम्पो पलट गया और दुर्घटना में टैम्पो चालक सहित 5 लोग घायल हो गये। जिन्हे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में ग्राम अमेटी कोहना निवासी टैम्पो चालक हरिनाथ तथा गांव का 35 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र बाबूराम रामहरे जाटव पुत्र सियालाल घायल हो गये। रामप्रकाश व रामहरे को लोहिया अस्पताल मे भत्ती कराया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
दूसरी तरफ घटियाघाट चौकी पुलिस को सूचना मिलने पर सिपाही तुरंत घटनास्थल पर पहुच गए| सिपाही विनोद, सतेन्द्र और रतन में बस को हिरासत में लेने या छोड़े जाने को लेकर बिवाद हो गया| रतन ने घटना होते ही कोतवाली को सूचना दे दी कि बस और ड्राईवर को पकड़ लिया गया है| रतन के मुताबिक कोतवाल ने गाड़ी और ड्राईवर दोनों को कोतवाली लाने का आदेश दे दिया था| वही इसी बीच रोडवेज के अधिकारी भी पहुच गए| दुर्घटना करने वाले बस ड्राईवर रोडवेज के एआरएम संजीव यादव और सिपाही विनोद यादव एवं सतेन्द्र के साथ “कुछ” गुफ़तगू हुई और दोनों सिपाही ने बस और ड्राईवर को छोड़ने का मन बना लिया| इसी बीच सिपाही रतन जिसके बारे में चर्चा है कि वो शाम वाली दवाई दे दूर रहता है ने बस को छोड़ने से इंकार कर दिया| चूँकि चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह वीआईपी ड्यूटी पर बाहर थे लिहाजा सिपाही विनोद और सतेन्द्र तो एक दिन के राजा थे ही| रतन की सहमति बस को छोड़ने की न मिलते देख विनोद यादव ने रतन पर डंडा चला दिया जिसे सतेन्द्र ने पकड़ लिया| सार्वजनिक स्थान पर ये तमाशा होते देख भीड़ लग गयी| और आखिरकार “सपा” मूड़ के सिपाही की “आप” के मूड़ के सिपाही के आगे चल न सकी| और बस और ड्राईवर कोतवाली पहुच गए|