लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव को भले ही दंगा पीड़ितों से मिलने का टाइम न हो लेकिन वो सीएम बनने के बाद अपने गांव सैफई 46 बार जा चुके हैं और वो भी सरकारी हेलीकॉप्टर से। अखिलेश के चाचा और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने भी सैफई जाने के लिए 51 बार सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया।
अखिलेश और शिवपाल दोनों ने ही लखनऊ से सैफई और फिर वापस लखनऊ तक के सफर के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का जमकर इस्तेमाल किया। एक आरटीआई के माध्यम से ये खुलासा हुआ है। पिछले 21 महीनों में सपा सरकार के अफसर कहीं गए हो या नहीं लेकिन 7141 की आबादी वाले इटावा के गांव सैफई जाने में उन्होंने कोई कोताही नहीं बरती।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]
सैफई, जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है जहां से शिवपाल विधायक हैं और मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र पड़ता है जहां से सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। पिछले हफ्ते ही एक आईएएस अफसर को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि सैफई में एक स्वीमिंग पूल बनने में देर हो गई थी।
गौरतलब है कि हाल ही में अखिलेश के सैफई महोत्सव में जाने पर काफी विवाद हुआ था। विपक्ष का आरोप था कि मुजफ्फरनगर और शामली में हालत खराब होने के बावजूद सीएम महोत्सव में व्यस्त हैं।