Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedराष्ट्रीय ध्वज के अपमान मे वकील गिरफ्तार

राष्ट्रीय ध्वज के अपमान मे वकील गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। पड़ोसी जिला कन्नौज थाना तालग्राम के ग्राम हुसूआपुर निवासी ड्राइवर राजेश वर्मा उर्फ वकील को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना काफी महॅगा पड़ा। राष्ट्रीय स्वंय सेवक के दबाव मे पुलिस ने वकील को हिरासत मे ले लिया। ड्राइवर वकील बुलेरा नम्बर यूपी 77 एफ/4119 को लेकर प्रातः 11 बजे आवास विकास पुलिस चैकी के निकट खड़ा था।
Jhanda Insult Farrukhabad
वह सीट के बैक में पर तौलिया की तरह राष्ट्रीय ध्वज डाले था। आवास विकास काॅलोनी निवासी आरएसएस के अविनाश पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले वकील को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। पुलिस कार सहित राजेश कुमार पुत्र उधान सिंह को कोतवाली ले गई। वकील ने बताया कि वह बिधूना से मरीज को यहाॅ लाया बिधूना मे एसएस गुप्ता के लोग राष्ट्रीय ध्वज झंडे को गाड़ी मे डाल गए थे। जानकारी न होने के कारण झंडा सीट पर डाल लिया था। संघ के रवीन्द्र सिंह भदौरिया, पंकज वर्मा, संजय सिंह तोमर, आदि ने कोतवाली में पहुचकर तहरीर दी|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments