Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedटुन्न सिपाही ने गाँव में जमकर काटा हंगामा

टुन्न सिपाही ने गाँव में जमकर काटा हंगामा

sipahiमोहम्मदाबाद, अंप्र : नशेड़ी सिपाही ने गांव में जमकर हंगामा काट गालीगलौज किया। समझाने के बावजूद न मानने पर गुस्साए ग्रामीणों ने उसे खदेड़ उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। नशेड़ी सिपाही ने मंदिर में भी तोड़फोड़ की। कोतवाली पुलिस ने सिपाही का डाक्टरी परीक्षण कराया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कोतवाली में तैनात सिपाही अर्जुन सिंह नशे में धुत होकर गांव पसनिंगपुर पहुंचा और बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर गालीगलौज करने लगा। इस पर बाहर खड़ी महिलाएं घर में घुस गई। कई लोगों के काफी समझाने के बाद भी उसने गालीगलौज बंद नहीं किया। इससे नाराज ग्रामीणों ने सिपाही को खदेड़कर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। सिपाही के पैर में जख्म था। इसके बाद अर्जुन सिंह अलावलपुर गांव के निकट ब्रह्मादेव मंदिर पर पहुंचा। वहां शुद्धिकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। वह मंदिर में तोड़फोड़ करने लगा तथा मौजूद लोगों को गालीगलौज करने लगा। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। एसआई नीलेश गौतम नशेड़ी सिपाही को पकड़कर कोतवाली लेकर पहुंचे। इसके बाद सिपाही का सीएचसी पर डाक्टरी परीक्षण कराया गया। चिकित्सीय रिपोर्ट में अल्कोहल पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments