Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसपा नेता ने किया स्कूल भूमि पर कब्ज़ा, डीएम को शिकायत

सपा नेता ने किया स्कूल भूमि पर कब्ज़ा, डीएम को शिकायत

फर्रुखाबाद: सपा कार्यकर्ता पर स्कूल की जमीन कब्ज़ा कर लेने के विरोध में जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज करायी गयी है| नवाबगंज के ग्राम नगला छेदा के परिषदीय विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। एडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के आदेश कर दिए हैं।
Nagla cheda kabja Farrukhabad
सोमवार को कई ट्रैक्टरों पर सवार होकर आये ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि गांव में विद्यालय निर्माण के लिए जौहरी लाल ने भूमि दान में दी थी। स्कूल के कक्षा कक्षों का निर्माण हो चुका है। विद्यालय की बाउंड्री निर्माण को बजट आने की भनक लगते ही दबंगों ने विगत रात्रि विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर चाहरदीवारी बना ली। ग्रामीणों ने स्कूल भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।

एडीएम आलोक सिंह ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को मौके पर जांच कर विद्यालय भूमि को मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। फर्रुखाबाद विकास मंच राहुल जैन, शिवेंद्र यादव, शकुंतला शाक्य, सोनी लता आदि भी जौहरी लाल के साथ मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि उनको घटना की जानकारी नहीं है। स्कूल के नाम बीस बिस्वा जमीन दर्ज है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी। नवाबगंज अंप्र के अनुसार विकास खंड की ग्राम पंचायत ईमादपुर समैचीपुर के मजरा नगला छेदा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने गांव के नीरज यादव का मकान है। उसके पास जमीन पर नीरज यादव ने दो दिन पूर्व नीव खुदवाकर निर्माण कार्य शुरू किया। विद्यालय में अवकाश से अध्यापक मौजूद नहीं थे। नीरज यादव ने बताया कि ग्रामीण रंजिशन शिकायत कर रहे है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments