Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedगौहर खान बनीं बिगबॉस सीजन 7 की विनर

गौहर खान बनीं बिगबॉस सीजन 7 की विनर

Gauhar Khanलोकप्रिय मनोरंजक चैनल कर्लस पर प्रसारित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान बन गयी हैं। जानीमानी अभिनेत्री गौहर खान को आज रात विजेता घोषित किया गया। लगातार चौथी बार कोई महिला प्रतियोगी बिग बॉस का खिताब जीती है।

इस शो में दूसरे स्थान पर तनीषा मुखर्जी. तीसरे नंबर पर एजाज खान जबकि चौथे नंबर पर संग्राम सिंह रहे। उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर से शुरू हुये बिग बॉस सीजन 7 को दबंग स्टार सलमान खान ने चौथी बार होस्ट किया। बिग बॉस सीजन 7 में शुरूआत में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इन प्रतिभागियों में अनीता आडवाणी, अपूर्व अग्निहोत्री, शिल्पा अग्निहोत्री, गौहर खान, तनीषा मुखर्जी, रजत रवैल, अरमान कोहली, रतन राजपूत, संग्राम सिंह, कुशल टंडन, प्रत्युशा बनर्जी, कामिया पंजाबी, एली एवराम, हेजल कीच और वीजे एंडी शामिल हैं।

इस शो में बाद में वाइल्ड कार्ड इंट्री के जरिए आसिफ अजीम, विवेक मिश्रा, एजाज खान, कैन्डी बरार और सोफिया हयात को शामिल किया गया। बिग बॉस सीजन 7 में प्रतिभागियों को इस बार 104 दिनों तक बिग बॉस के घर पर रहना था। हेजल कीच बिग बॉस से बाहर होने वाली पहली सदस्य थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments