Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरोडवेज़ बस ने बचाये ऑपरेशन के पैसे, बस में गूंजी किलकारी

रोडवेज़ बस ने बचाये ऑपरेशन के पैसे, बस में गूंजी किलकारी

babyकायमगंज: जाको राखे साइयां मार सके न कोई, जब रब हो साथ में, चाहे जग बैरी होय| यूपी रोडवेज की बस और यूपी गड्ढायुक्त सड़को ने न केवल ऑपरेशन के पैसे बचा दिए बल्कि एक महिला के पेट को फटने से भी बचा दिया| जजन है जैसा के आधार पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसे अपनी पार्टी की सरकार की बड़ाई के रूप में नजीर बना सकते है| दिल्ली में चिकित्सक के सामान्य डिलीवरी होने से मना कर देने के बाद पति रोडवेज बस से अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर घर आ रहा था। रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे बस में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया।

थाना शमसाबाद के गांव रोशनाबाद निवासी राजेश दिल्ली में रहकर कपड़ा डिजाइनिंग का कार्य करता है। वह वहां अपने परिवार सहित काफी समय से रह रहा था। राजेश ने अपनी गर्भवती पत्नी गीता की डिलीवरी के लिए दिल्ली के स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया। जहां उसकी विभिन्न जांचों के बाद चिकित्सक ने कहा कि मामला गम्भीर है। ब च्चा आपरेशन से ही पैदा हो सकता है। उस पर डाक्टर का कहना था कि आपरेशन की स्थिति में जच्चा और बच्चा में से किसी भी एक की जान बचाई जा सकती है। चिकित्सक की यह राय सुनकर राजेश सन्न रह गया। उसने आपरेशन कराने से इंकार कर दिया। उसे अपनी गर्भवती पत्नी के बच्चा पैदा होने का समय निकट होने की जानकारी थी। वह दिल्ली से अपनी पत्नी को लेकर हरदोई डिपो वाली बस से अपने गांव आ रहा था। बस जब जनपद एटा के कस्बा जैथरा से होकर निकल रही थी, उसी समय बस के झटके के साथ दर्द से करहा रही प्रसूता ने एक लड़के को सामान्य रूप से ही जन्म दे दिया। बस चालक ने राजेश से उसके जाने के स्थान की जानकारी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खड़ी एम्बुलेन्स को सूचना दी। कायमगंज तहसील पुलिया से एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर अस्पताल आयी । जहां उसे भर्ती कर लिया गया। चिकित्सक के अनुसार प्रसूता व उसका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments