Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरफ़्तार ने ली जान- सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र को सपा नेता...

रफ़्तार ने ली जान- सिटी पब्लिक स्कूल के छात्र को सपा नेता की स्कार्पिओ ने कुचला

Satvendra Rajput Farrukhabadफर्रुखाबाद: देर शाम केंद्रीय कारागार चौराहे के पास एक तेज रफ़्तार वाली स्कार्पिओ ने पल्सर सवार को रौंद दिया| मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी| एवं एक अन्य पेचे वाला सवार घायल हो गया| मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया सपा झंडा लगी सफ़ेद रंग की स्कार्पियो सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ भागने में कामयाब रही| गाड़ी के लहराने के अंदाज से चालक के शराब के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है|

देर शाम फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विजधारपुर गाँव के सामने इटावा बरेली राजमार्ग पर बरेली की और से आ रही एक सपा झंडा लगी स्कार्पियो से एक बाइक भिड गयी| बाइक सवार ग्राम अर्जुन नगला निवासी युवक सतवेंद्र उर्फ़ नेपाली पुत्र सुरजीत राजपूत जो मित्र रोहन निवासी पपियापुर के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से भोलेपुर की तरफ जा रहा था| सामने से तेज रफ़्तार स्कार्पिओ से टक्कर हो गयी| टक्कर इतनी जोरदार थी की युवक कई मीटर दूर जाकर गिरा| बाइक चला रहे सतवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ उसका साथी रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे मेजर एस डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है| घायलों को इलाज के लिए 108 नंबर पर अम्बुलेंस के लिए फोन किया गया मगर वो नहीं पहुची तो परिजनों पुलिस से ही भिड गए| कुछ देर बाद अम्बुलेंस सत्वेंद्र को लेकर लोहिया अस्पताल पहुची जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| सत्वेंद्र के पिता नवी मुंबई में सेना में सूबेदार मेजर है| सत्वेंद्र सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र बताया जा रहा है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments