Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसलमान की खिलाफत होगा विकलांग पार्टी का मुद्दा

सलमान की खिलाफत होगा विकलांग पार्टी का मुद्दा

फर्रुखाबाद । राष्ट्रीय विकलांग पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0के0 दीक्षित ने कहा है कि सभी राजनैतिक दल विकलोगों को अछूत मानते है, जिसके कारण ही विकलांगो की आज तक वास्तव में तरक्की नही हो पाई है। श्री दीक्षित ने बताया कि उनकी पार्टी का 27 व 28 दिसम्बर को अमर रेस्टोरेन्ट एवं गेस्ट हाउस में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। जिसमें फर्रूखाबाद के अलावा देश के अन्य स्थानों से एमपी का चुनाव लड़ने वाले प्रतियाशियो पर चर्चा होगी।
viklang-party-farrukhabad

यूपी में 40 तथा देश मे 70 तक प्रत्याशी लड़ायेगें। श्री दीक्षित ने आप पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को बड़ा भाई बताते हुये कहा कि वह आगामी चुनाव में आमपार्टी से गठबंधन करने के लिये श्री केजरीवाल से अपील करेगे। पूर्वजों के फर्रूखाबाद के ग्राम भैसऊ गांव का मूल निवासी बताते हुये कहा कि अब वह अपने घर लौट आये है। और यही से लोकसभा का चुनाव लड़गे। एक सवाल के जबाब में श्री दीक्षित बताया कि लगता है कि विकलांगो के उपकरण खरीददारी के नाम पर घोटाला करने वाले केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अब अपने पाप धोने के लिये विकलांगो का महा सम्मेलन करने जा रहे है। उन्होने बताया कि घोटाला किये जाने के कारण केन्द्र सरकार ने सलमान खुर्शीद के जाकिर हुसैन ट्रस्ट को सहायता राशि देना बंद कर दिया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सभी राजनैतिक दल वोट एवं भीड़ जुटाने के लिये विकलांगो का प्रयोग करते है। और टिकट देने के नाम पर अछूत समझ कर विकलांगो का शोषण करते है। उन्होने दावा किया कि विकलांगो के घोटाले को उजागर कर कार्रवाई करने के लिये सलमान खुर्शीद से संर्घष जारी रहेगा। वार्ता के दौरान श्रीमती राजकुमारी, पंकज त्रिपाठी, धर्मवीर राजपूत, मोहसिन, आशतोष अवस्थी, अवधेश कुमार, विजय राठौर, दिलीप गुप्ता, विश्वनाथ राजपूत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments