Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedव्यापार मंडल ने छुड़ाया चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ को

व्यापार मंडल ने छुड़ाया चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ को

फर्रुखाबाद: कन्नौज जनपद के एक बड़े पुलिस अधिकारी की रिश्तेदार महिला के चोरी हुए कुंडल बरामद करने के लिए कन्नौज पुलिस ने नगर के सर्राफ माँ शक्ति ज्वेलर्स यहाँ छपा मारा| चोर को साथ लायी पुलिस ने चोरी के बिके हुए कुंडल बरामद कर लिए| इसके बाद पुलिस ने जब सर्राफ को चोरी का माल खरीदने के लिए उठाना चाहा तो व्यापार मंडल ने सर्राफ को छुड़ा लिया|
Shakti-Jwellers-Farrukhabad
खबर है कि कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना निवासी एक महिला के कुंडल विगत 10 दिसम्बर को चोरी हो गए थे| महिला जिले के एक बड़े पुलिस अफसर की रिश्तेदार होने के नाते कन्नौज पुलिस ने एड़ी छोटी का जोर लगाकर चोर अमित पुत्र जवाहर निवासी भीखमपुरा थाना मऊदरवाजा को तलाश लिया| चोर ने पुलिस को बताया कि उसने कुंडल फर्रुखाबाद के सर्राफा बाजार में एक सर्राफ के यहाँ बेचे|
Chor-Amit-Jatav-Farrukhabadकुंडल बरामद करने आयी कन्नौज पुलिस ने चोर की निशानदेही पर माँ शक्ति ज्वेलर्स पर छापा मारा| पहले तो सर्राफ ने साफ़ इंकार कर दिया कि उसने कुंडल खरीदे है| मगर जब पुलिस ने सर्राफ को भी लपेटे में लेने की धमकी दी तो व्यापार मंडल के संरक्षक अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ पहुच गए और उन्होंने कुंडल बरामद करवा दिए मगर सर्राफ की कोई गलती न होने का दबाब बनाकर सर्राफा व्यापारी काली चरन वर्मा को बचा लिया| बताया जा रहा है चोर ने लगभग 8 ग्राम के कुंडल 7 हजार में बेचे थे| सर्राफ का कहना है कि अमित जाटव स्थानीय निवासी है और अक्सर उनके पास गिरवी गांठ के काम से ग्राहक के रूप में आता जाता रहता था| इसीलिए उन्होंने इस पर विश्वास कर इसका सोना खरीद लिया था| कुंडल बरामद करने के लिए गुरसहायगंज थाने के दरोगा मनोज कुमार और क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र चोर अमित को साथ लेकर सर्राफ के यहाँ पहुचे थे| वहीँ स्थानीय कोतवाली फर्रुखाबाद के SSI हरिश्चंद्र ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है|

mukesh-jatav-farrukhabadचोर का पता लगाने के लिए पुलिस ने आरोपी चोर अमित के साले का तोडा हाथ-
मामला पुलिस के एक बड़े अफसर के रिश्तेदार का होने के कारण कन्नौज पुलिस ने विशेष फुर्ती दिखायी| चोर का पता लगाने के लिए अमित जाटव के एक रिश्ते के साले को उठाकर टार्चर किया| टार्चर के दौरान आरोपी चोर के साले मुकेश जाटव पुत्र सियाराम जाटव निवासी अमेठी जदीद का हाथ तोड़ दिया और गाव के किनारे छोड़ कर भाग गयी| मुकेश जाटव जब लोहिया हॉस्पिटल में मेडिकल कराने के लिए पंहुचा तो डॉक्टर ने उससे मीडियल से पहले पुलिस की चिठ्ठी मांगी| अब मुकेश के सामने सबसे बड़ी मुसीबत पुलिस की मार के खिलाफ पुलिस से मेडिकल की चिठ्ठी बनबाना है| मुकेश जाटव अब पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ इन्साफ की गुहार लगाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments