सिपाही से लेकर जिलाधिकारी तक को जनता की बात सुननी होगी- रामेश्वर यादव

Uncategorized

kaloo yadavकायमगंज: सपा नेता कल्लू की न्यू अमित राइस मिल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मेे सपा प्रत्याशी एवं विधायक अलीगंज रामेश्वर सिंह यादव ने किसान समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हरदोई की बंद चीनी मिल को चलवाने का प्रयास करुँगा।

उन्होंने कहा कि मैंने तीन दिन पहले चीनी मिल कायमगंज में फर्जी सट्टा की शिकायत मिलने पर वहां पहुुंचकर जीएम तथा सीसीओ से बात की थी। कडी हिदायत के बाद वहां कुछ सुधार दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किसान व क्षेत्र के अन्य जरूरतमंदों की समस्याएं हल न करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कायमगंज मिल की वर्तमान पेराई क्षमता 12 हजार प्रति कुन्तल प्रतिदिन से बढाकर 20 हजार कुन्तल प्रतिदिन करवाने की बात कही। और कहा कि फर्जी सट्टा कारोबार करने वाले तथा ऐसे सट्टा बनाने वाले कर्मचारी व अधिकारी तुरन्त फर्जी सट्टे समाप्त कर दें। अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही कराने के लिए बाध्य होना पडेगा। विधायक ने कहा कि जनता का काम करना ही होगा, चाहे वह कोई भी अधिकारी या कर्मचारी हो। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व संासद मध्यप्रदेश कल्याण जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने देश को कर्ज में डुबो दिया है। उनके अनसार इस समय देश पर लगभग पांच लाख हजार करोड रूपया कर्ज है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
डा0 लोहिया की इस कर्मभूमि को आज वास्तव में जरूरत के अनुसार रामेश्वर सिंह के रूप में एक नेता प्राप्त हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जोगेन्द्र सिंह यादव ने कार्यकर्ताआं में जोश का संचार करते हुए कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। सपा की इज्जत इस समय दांव पर है। कार्यकर्ता जीत हासिल करें। विरोधियों की चालों से सावधान रहने की बात कहते हुए श्रीयादव ने कहा कि मैं और मेरे परिवार का हर व्यक्ति अपने कार्यकर्ता के लिए थाना तहसील ब्लाक तक जाने में कभी संकोच नहीं करता है। जबकि विदेश मंत्री स्तर के लोग यहा जाने को अपनी तौहीन समझते हैं। उन्होंने कहा कि सिपाही से लेकर जिलाधिकारी तक चाहे कोई भी अधिकारी हो, उसे कार्यकर्ता की बात सुननी होगी और आम आदमी का हर जायज काम समय से करना होगा।

सभा को क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया,पूर्व विधायक इजहार आलमखां, प्रताप सिंह यादव व नदीम अहमद फारूकी, विश्वास गुप्ता ,नाजिम खां,रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव,उदयपाल सिंह यादव अध्यक्ष टाउन एरिया कम्पिल आदि ने भी सम्बोधित किया।
सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव जोगेन्द्र सिह यादव,पुष्पेन्द्र यादव,सुबोध यादव,विधायक अजीत कठेरिया,पूर्व विधायक प्रतापसिंह यादव,इजहार आलम खां,पूर्व सांसद कल्याण जैन को मुकुट व सिक्का भेंट कर किया सम्मानित वहीं सेक्टर प्रभारियों तथा प्रधानों व पूर्व प्रधानों को शाल उडाकर सम्मानित किया गया। आयोजन समापन के बाद कार्यक्रम संयोजक कल्लू यादव ने काफी संख्या में आये लोगों के लिए लड्डुओं की व्यवस्था की थी। किन्तु वितरण व्यवस्था की चूक के कारण लोग लड्डू लेने के लिए उतावले होने लगे और छीना झपटी कर धक्का मुक्की पर उतारू हो गये। ेअच्छे ढंग से हुए आयोजन के अंत में अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया।