लखनऊ: नरेंद्र मोदी के गुजरात से चार एशियाई बब्बर शेर शनिवार तड़के लखनऊ चिडिय़ाघर पहुंच गए हैं। चारों शेर अखिलेश सरकार के मेगा प्रोजेक्ट इटावा लॉयन सफारी के लिए लाए गए हैं। शेरों को लेकर आई टीम को शुक्रवार रात ही लखनऊ पहुंचना था, लेकिन घने कोहरे के कारण उनकी रफ्तार धीमी हो गई और तड़के साढ़े चार बजे लखनऊ पहुंच पाए।
शक्करबाग जू के अधीक्षक वीजे राणा के मुताबिक, वन्य जीवों के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लखनऊ जू की टीम दो मादा और दो नर शेरों को सौंपा गया है। पीसीसीएफ वन्यजीव डॉ. रूपक डे ने बताया कि इन बब्बर शेरों को कुछ दिनों के लिए लखनऊ जू के कोरेनटाइन बैरक में रखा जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाद में इन्हें इटावा लॉयन सफारी प्रजनन केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे पहले इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रैल में हैदराबाद और राजकोट चिडिय़ाघर से दो जोड़े एशियाई शेर आ चुके हैं। इनमें से एक जोड़ा फिलहाल लखनऊ के चिडिय़ाघर में है जबकि दूसरा कानपुर चिडिय़ाघर में।