Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपरफेक्शन की तलाश में अक्सर तनाव में रहते हैं आज जन्मे लोग

परफेक्शन की तलाश में अक्सर तनाव में रहते हैं आज जन्मे लोग

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 12 दिसंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : husband wife

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2013, 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कैसा रहेगा यह वर्ष :

जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आपकी पिछले समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी। उन्नति के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक मामलों में अनुकूल स्थिति पाएंगे। अविवाहित भी विवाह के बंधन में बंधने को तैयार रहें। नौकरीपेशा उन्नति पाएंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में सफल होगे। व्यापार-व्यवसाय में सुखद-वातावरण मिलेगा। विशेष परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रु प्रभावहीन होंगे।

मूलांक 3 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति :

* जनरल मानेक शॉ
* औरंगजेब
* अब्राहम लिंकन
* स्वामी विवेकानंद
* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

राशिफल 12 दिसंबर 2013, गुरुवार (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आपका कोई करीबी आपकी कमी बहुत ही ज्यादा महसूस कर रहा है. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 5 है. अच्छे भाग्योदय के कारण लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा। सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

आज आप दूसरों के दिल की काफी असानी से समझ पाएंगे. आपका लकी रंग मस्टर्ड और लकी नंबर 3 है. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है। संतान से सुख मिलेगा। व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज आप किसी बिजनेस मौके पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपका लकी रंग बेबी पिंक और लकी नंबर 15 है. भाइयों से खटपट हो सकती है। आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें। सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे। भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आपको लग रहा है इस समय बदलाव की की जरूरत है, बदलाव के लिए यह सही समय है. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 2 है. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे। गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा। जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें। वाहन सावधानी से चलाएं।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

अपने जीवन में नयापन लाने के लिए इससे अच्छा समय आपको नहीं मिलेगा . आपका लकी रंग लाइट ब्लू लकी नंबर 6 है.विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे। नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

अपने लाइफ को संतुलित बनाने की कोशिश कीजिए और फिर आगे बढ़िए. आपका लकी रंग वर्मिलियन और लकी नंबर 9 है. किसी की आलोचना, नकल न करें। धार्मिक यात्रा के योग हैं। पारिवारिक समस्याओं से उबर सकेंगे। लापरवाही हानिकारक हो सकती है।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

अब समय आ गया है कि आप अपने संबंध को नए लेवल पर ले जाएं. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 3 है. व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी। नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

कुछ नए लोगों से आज के दिन आपकी मुलाकात हो सकती है. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 17 है. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। नए परिचय फायदेमंद होंगे। संतान से खट-पट हो सकती है। कारोबार में लाभदायी परिवर्तन की संभावना है।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आप यात्रा करना पड़ सकता है इसलिए सावधान हो जाएं. आपका लकी रंग कॉपर और लकी नंबर 35 है. कार्य में आशातीत सफलता मिलेगी। राज्यपक्ष से लाभ एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज के दिन काफी निराशा मिल सकती है, इसलिए आप अपना ख्याल रखिए. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 14 है. नई योजनाएं सफल होंगी। धैर्य, संयम रखकर काम करें। व्यापार में लाभदायक सौदे होने के योग हैं। माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

अपनी समस्या को ध्यान से हल करने की कोशिश कीजिए. आपका लकी रंग क्रीम और लकी नंबर 8 है. व्यापार, नौकरी के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभदायक होंगी। अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे। परिवार की समस्याओं पर ध्यान दीजिए।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

अपने आप को समय देने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 12 है. रुका पैसा मिलेगा। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में वांछित प्रगति की संभावना है। आवास संबंधी समस्या रह सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments