FARRUKHABAD : जनपद में कई दिनों से खाली चल रहे जिला जज के पद पर रेखा दीक्षित की तैनाती कर दी गयी है। रेखा दीक्षित के गुरुवार तक चार्ज ग्रहण करने की संभावना है। रेखा दीक्षित इससे पहले कानपुर अपर जिला जज ईसी कोर्ट में तैनात रही हैं। शासन द्वारा कानपुर से उन्हें फर्रुखाबाद के जिला जज के पद पर तैनात किया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रेखा दीक्षित बनीं जनपद की नई जिला जज
RELATED ARTICLES