Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरोडवेज ने खचाखच भरी मैजिक को ठोका, दो की मौत, डेढ़ दर्जन...

रोडवेज ने खचाखच भरी मैजिक को ठोका, दो की मौत, डेढ़ दर्जन की हालत नाजुक

FARRUKHABAD : फर्रुखाबाद की तरफ से हरदोई के लिए जा रही डग्गामार मैजिक को सामने से आ रही रोडवेज बस ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। जिससे मैजिक में बैठी डेढ़ दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर दो की मौत हो गयी। रोडवेज चालक ने accident1accident 2बस भगाने का प्रयास किया लेकिन रूपापुर चौकी के पास पुलिस ने रोडवेज को पकड़ कर कब्जे में ले लिया। मैजिक हरपालपुर निवासी एक व्यक्ति की बतायी गयी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरबाजे से मैजिक हरपालपुर के लिए सवारियां ले जा रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज ने पड़ोसी जनपद हरदोई के रूपापुर के ग्राम कन्हारी के निकट जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठे दो सगे भाई 45 वर्षीय रतीराम पुत्र इतवारी, 50 वर्षीय ग्रीशचन्द्र पुत्र इतवारी निवासी मलौथा हरपालपुर, 50 वर्षीय शकुंतला पत्नी आनंद प्रकाश व उनकी पुत्र वधू 25 वर्षीय नीतू पत्नी विजय जोशी व पौत्र 4 वर्षीय विनीत निवासी याकूतगंज, 47 वर्षीय छविनाथ पुत्र रामसनेही, 17 वर्षीय बृजेश सिंह पुत्र सेवाराम निवासी बुढनपुर मऊदरवाजा, 45 वर्षीय सुरेश सिंह पुत्र शिवपाल निवासी अलीगंज, 20 वर्षीय खन्ना पुत्र रामदास निवासी धनियामऊ, अरबल हरदोई, 45 वर्षीय पातीराम पुत्र रामचन्द्र निवासी बीबीगंज मऊदरवाजा व 45 वर्षीय राकेश पुत्र सुन्दरलाल व उनकी 40 वर्षीय पत्नी पूनम के साथ-साथ अन्य सवारियां भी घायल हो गयीं।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

घटना स्थल पर भीड़ लग गयी। घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां कइयों की हालत गंभीर बतायी गयी है। मौके पर मौजूद लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डा0 मनोज रत्मेले ने उपचार शुरू किया।

पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक ओ पी यादव ने बताया कि दोनों मृतको में से सिर्फ एक की पहचान हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा निवासी ४५ वर्षीय रामदुलारे के रूप में हुई है. दुसरे मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments