Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedघटिया बांटो चाहे बढ़िया- ड्रेस वितरण में कार्यवाही नहीं होगी: बीएसए

घटिया बांटो चाहे बढ़िया- ड्रेस वितरण में कार्यवाही नहीं होगी: बीएसए

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज बीआरसी केन्द्र में आदर्श शिक्षक चयन करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित समस्त शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुछ शिक्षक कार्यवाही के भय से ड्रेस वितरण रोके हुए है। उन्होंने कहा कि घटिया ड्रेसें बांटों या बढ़िया, किसी भी शिक्षक पर ड्रेस वितरण में कार्यवाही नहीं की जायेगी।BSA NARENDRA SHARMA - TEACHER KAMALGANJ

बीएसए ने कहा कि मीडिया का काम ही है आये दिन छापना, कहीं बच्चों के हाथ में लिये झाडू छापना तो कहीं घटिया ड्रेस वितरण। लेकिन मैं आश्वासन देता हूं कि किसी भी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं करूंगा। जल्द से जल्द शिक्षक ड्रेस वितरण करा दें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आप लोग बेफिक्र होकर काम करें। किसी तरीके की कोई भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। ड्रेस वितरण में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करूंगा। मीडिया का काम है आये दिन खबरें छापना, बच्चों के हाथ मे झाडू दिखाना इत्यादि।
वहीं निर्देश दिये कि समय से विद्यालय पहुंचें। ग्राम प्रधानों द्वारा शिकायतें की जाती हैं वह शिकायतें नहीं आनी चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आदर्श शिक्षक चयन में कृष्ण कुमार का नाम देने पर विवाद
वहीं आदर्श शिक्षक चयन के लिए तीन शिक्षकों का चयन करना था। शिक्षकों से आवेदन मांगे गये तो 17 नाम आदर्श शिक्षक के तौर पर दिये गये थे। 17 नामों में ही शिक्षक कृष्ण कुमार का भी नाम शामिल था। कृष्ण कुमार के नाम पर कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जतायी और कहा कि कृष्ण कुमार कई बार निलंबित किये जा चुके हैं। जिस पर शिक्षकों में काफी देर विवाद हुआ।kamalganj teacher

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा ने शिक्षकों को समझाकर शांत कराया। शिक्षकों की सहमति के बाद अवनीश चौहान प्रधानाध्यापक भूलनपुर चिलपुरा, फहमीद हुसैन प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाइच, शिक्षिका सीमा पथरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिचपुरी का चयन आदर्श शिक्षक का चयन कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments