Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedऔर जब विधायक निवास पर माननीय की प्रेयसी और पत्नी का हुआ...

और जब विधायक निवास पर माननीय की प्रेयसी और पत्नी का हुआ आमना सामना

VIDHAYAK JAISWALलखनऊ: बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक संजय प्रताप जायसवाल के दारुलशफा स्थित आवास पर मंगलवार रात जमकर हंगामा हुआ। अचानक पहुंचे उनके परिवार के सदस्य कमरे में युवती को देखकर बिफर गए और उसकी पिटाई कर दी। गुस्साई युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर शिकायत की।

सीओ हजरतगंज दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और विधायक और युवती को अपने ऑफिस ले आए। यहां दो घंटे चली पंचायत के बाद मामला रफा-दफा हो गया। घटना शाम करीब सात बजे की है। विधायक के परिवार के सदस्य दारुलशफा के बी-99 स्थित उनके आवास आए थे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यहां पहले से मौजूद एक युवती को देखकर परिवार वालों ने नाराजगी जताई। विधायक ने समझाने की कोशिश की तो परिवार के सदस्य युवती से भिड़ गए। बताते हैं कि विधायक के परिवार वालों ने युवती को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साई युवती कमरे से बाहर आई और सौ नंबर डायल कर शिकायत की। सूचना पाते ही सीओ हजरतगंज, हजरतगंज कोतवाली व साइबर क्राइम सेल की टीम लेकर दारुलशफा पहुंच गए।

विधायक और युवती को कोतवाली ले आया गया। एएसपी पूर्वी राजेश कुमार भी आ गए। सीओ के ऑफिस में दो घंटे तक पंचायत के बाद विधायक और लड़की को छोड़ दिया गया। बताते हैं कि आजमगढ़ की युवती करीब डेढ़ साल से विधायक के संपर्क में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments