बसपाई सामूहिक विवाह समारोह में ठुमका नहीं लगाएंगी महिमा चौधरी

Uncategorized

Jaiveerफर्रुखाबाद: पूर्व मंत्री और बसपा के लोकसभा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने आज यहाँ कहा कि जिले और प्रदेश की क़ानून व्यवस्था इतनी ख़राब है कि वह नव विवाहित जोड़ों को मामूली दहेज़ के साथ भी देर रात घर नहीं भेज सकते। इसलिए हमने विचार विमर्श करने के बाद विवाह समारोह को दिन में आयोजित किया है और कार्यक्रम इस तरह निर्धारित किया है कि सभी समय से घर पहुँच जाएँ।

आज यहाँ मीडिया से मुखातिब जयवीर सिंह ने कहा कि कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ख़राब है। 10 दिसंबर को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर रहे जयवीर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम उनकी समाज सेवा का अंग है। वह पहले भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने घोषणा की है कि वह हर हाल में फर्रुखाबाद के ही होकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी नेता एक जैसे नहीं होते। उनकी बात पर भरोसा किया जाना चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पूर्व मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में वालीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी और श्वेता तिवारी भी आशीर्वाद देने आएँगी। उन्होंने बताया कि उनका फ़िल्म जगत से कोई सम्बन्ध नहीं है। अभिनेत्रियां व्यक्तिगत सम्बन्धों के कारण आ रही हैं। लेकिन मंच पर कोई नाच गाना नहीं होगा। वार्ता में जिला महासचिव सुदेश पाल और शरद श्रीवास्तव आदि बसपा नेता मौजूद रहे।