दसवें युवा महोत्सव में कैटवाक करेंगे 30 नूरानी चेहरे

Uncategorized

FARRUKHABAD : फर्रुखाबाद युवा महोत्सव आयोजन पर मिस यूपी 2014 में भाग लेने के लिए दर्जनों प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल मिलाकर आडीशन के आधार पर 20 से 30 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल किये जाने की योजना चल रही है।miss up

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के अध्यक्ष डा0 संजीव शर्मा ने बताया कि बाराबंकी की अम्बालिका, लखनऊ की अंकिता पाण्डेय, बरेली की अंकिता तोमर, मेरठ की अर्चना गौतम, लखनऊ की आरती खान, इलाहाबाद की डा0 मिताली मोहन जो कि एमबीबीएस डाक्टर हैं के अलावा लखनऊ की ज्योति सिंह चौहान, आगरा से मंजू चाहर इस प्रतियोगिता में माडलिंग के लिए अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

MAHOTSAV 1माडलिंग के लिए एटा की प्रियंका जैन जोकि बंग्लौर में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं, आगरा की सपना यदुवंशी, अमरोहा की नेहा जौहरी, लखनऊ की श्रेया श्रीवास्तव, मऊ की नम्रता सिंह, लखनऊ की मेनिका अधिकारी, इलाहाबाद की प्रिया सिंह आदि शामिल होंगीं। प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी को किया जायेगा। जिसके लिए युवा महोत्व की संस्था ने तैयारियां जोरों पर कर दी हैं।MAHOTSAV 2