जेई के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया जाम, महिलाएं सीओ से भिड़ीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते एक माह से फुंके ट्रांसफार्मर को न बदलने और नये ट्रांसफार्मर को लाने के लिए मोटी रकम वसूलने का प्रयास करने के मामले में नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है। सेन्ट्रल जेल चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने इकट्ठे होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे सीओ मोहम्मदाबाद ने आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।jam 1

सेन्ट्रल जेल चौराहे पर रखा ट्रांसफार्मर फुंकने से फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिजाधरपुर के मोहल्ला कृष्णानगर व सेन्ट्रल जेल चौराहे की लाइट व्यवस्था ध्वस्त चल रही है। दर असल चौराहे पर 25 केबीए का ट्रासफार्मर रखा है। जिस पर कुछ दुकानदार कटिया डालकर भी बिजली विभाग की मिलीभगत से अपना धंधा चला रहे हैं। वहीं आबादी भी पहले से अधिक हो गयी है और इसी बजह से ट्रांसफार्मर पर लोड आ जाता है और अक्सर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फुकता है और फिर जेई के गुर्गे स्थानीय निवासियों से अच्छी खासी रकम वसूल कर पुराना खस्ताहाल ट्रांसफार्मर रख जाते हैं। वह भी कुछ दिन में जबाब दे देता है।

बीते एक माह पूर्व चौराहे पर रखा ट्रांसफार्मर फुका तो जेई ने बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्रति घर से 100 रुपये वसूलने के आदेश अपने गुर्गों को दिये और रकम वसूली भी गयी। ट्रांसफार्मर आया भी। लेकिन जेई की बतायी हुई रकम पूरी एकत्र न हो पाने से ट्रांसफार्मर वापस चला गया। इंतजार कर पक चुके स्थानीय नागरिकों व दुकानदारों ने मुख्य चौराहे पर ठेली बेंचें,तख्त इत्यादि डालकर जाम लगा दिया। महिलायें भी मोर्चा लेने पहुंच गयीं।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]

देखते ही देखते चौराहे की चारो सड़कों पर काफी लम्बा जाम लग गया। सूचना मिलने पर सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी मिर्जा सदरे आलम वेग मौके पर पहुंचे और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना के कुछ देर बाद महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा भी फोर्स के साथ पहुंच गयीं और नागरिकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय नागरिक जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये। कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार पहुंचे और उन्होंने नागरिकों से जाम खोलने की बात कही। जिस पर महिलायें सीओ से भिड़ गयीं और किसी भी कीमत पर जाम खोलने से मना कर दिया। सीओ सिटी ने जैसे तैसे आक्रोािषत नागरिकों और महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन मौके पर मौजूद भाजपा युवा नेता शैलेन्द्र राजपूत ने भीड़ का नेतृत्व करते हुए मौके पर बिजली अधिकारियो को बुलाने की मांग की सीओ से शैलेन्द्र राजपूत की तकरार भी हो गई. बाद में सीओ के आश्वासन के बाद जाम तकरीबन एक घंटे बाद खुल सका।

जाम खुलने के कुछ समय बाद 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचे विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय नागरिकों ने हंगामा करके बैरंग लौटा दिया। कहा कि 25 केवीए की जगह कम से कम 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखने दिया जायेगा।

क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद योगेश कुमार ने बताया कि नागरिकों को ट्रांसफार्मर रविवार तक मिलेगा। उनकी बिजली अधिकारियों से बात हुई है।